Telangana Viral Video Fact Check: लोकसभा चुनाव के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के मतदाताओं ने तेलंगाना के बहादुरपुरा मतदाताओं के बदले खुद फर्जी वोट डाल रहे हैं.


ओवैसी के निर्वाचन क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो


सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर Parveen Tyagi ने फेसबुक पर इस वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "एमआईएम बहादुरपुरा हैदराबाद असुद्दुदीन ओवैसी का निर्वाचन क्षेत्र (तेलंगाना) का कृपया इसे वायरल करें ताकि चुनाव आयोग द्वारा पुनः चुनाव कराया जा सके."




यहां देखें पोस्ट का आर्काइव लिंक


फर्जी निकले वायरल हो रहे दावे


बूम ने इस खबर को लेकर फैक्ट चेक किया, जिसमें वायरल हो रहे सभी दावे झूठे साबित हुए. पड़ताल में यह वीडियो पश्चिम बंगाल के दक्षिणी दमदम का निकला. साल 2022 में वहां हुए नगर निकाय चुनाव के दौरान पोलिंग एजेंट मतदाता को रोककर खुद ही वोट डाल रहे थे. वायरल हो रहा वीडियो वहीं है. 





यहा वीडियो साल 2022 में भी इस दावे के साथ वायरल हुआ था कि गुजरात में वोटिंग में धांधली हुई. उस समय भी बूम ने इस खबर को लेकर फैक्ट चेक किया था. यहं देखें उस समय का फैक्ट चेक


2022 में बीजेपी ने किया था इस वीडियो को पोस्ट


वीडियो में कुछ लोग बांग्ला भाषा में बोल रहे हैं, इससे यह साफ हुआ कि यह वीडियो तेलंगाना का नहीं है. पड़ताल के दौरान वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया गया. जिसके बाद पश्चिम बंगाल बीजेपी के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर बिल्कुल ऐसा ही एक वीडियो मिला जो 30 सेकेंड का है. बीजेपी ने 27 फरवरी 2022 को इसे पोस्ट कर वीडियो में मौजूद लोगों को तृणमूल कांग्रेस का समर्थक बताया था. 






कांग्रेस और CPIM ने भी किया था पोस्ट


इसके अलावा पश्चिम बंगाल सीपीआईएम और कांग्रेस ने भी इस वीडियो को शेयर कर ममता बनर्जी पर निकाय चुनावों में गड़बड़ी करन का आरोप लगाया था. सीपीआईएम ने इस वीडियो को दक्षिण दमदम नगर पालिका बूथ संख्या 108, वार्ड 33 का बताया था.







पड़ताल के दौरान एक निजी न्यूज चैनल का एक वीडियो भी मिला, जिसे 27 फरवरी 2022 को अपलोड किया गया था. उन्होंने इस वीडियो को पश्चिम बंगाल के दमदम का बताया था, जहां वार्ड नंबर 33 के बूथ संख्या 108 पर पोलिंग एजेंट ने ईवीएम का बटन दबाकर फर्जी वोटिंग की थी. 


पड़ताल के दौरान एक निजी न्यूज चैनल का एक वीडियो भी मिला, जिसे 27 फरवरी 2022 को अपलोड किया गया था. उन्होंने इस वीडियो को पश्चिम बंगाल के दमदम का बताया था, जहां वार्ड नंबर 33 के बूथ संख्या 108 पर पोलिंग एजेंट ने ईवीएम का बटन दबाकर फर्जी वोटिंग की थी. 


चुनाव आयोग ने दावों की किया खंडन


इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तेलंगाना चुनाव आयोग के आधिकारी ने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर प्रेस रिलीज जारी कर सारे दावों का खंडन किया. उन्होंने यह साफ किया कि यह वीडियो तेलंगाना का नहीं है. इसका तेलंगाना के किसी भी वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है.






Disclaimer: This story was originally published by BOOM and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.


ये भी पढ़ें : Election Fact Check: लोकसभा चुनाव के बीच गाड़ी में EVM पकड़े जाने का वीडियो हो रहा वायरल, जानें पूरा सच