KK Death: केके (KK Death) के निधन के बाद पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. फैंस तो केके की मौत के खबर से सदमे में हैं ही, वहीं सेलेब्स को भी सिंगर के चले जाने से सदमा लगा है. म्यूज़िक इंडस्ट्री के कलाकारों से लेकर फिल्म और टीवी जगत के तमाम सितारों तक सभी केके को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और अपने जज़्बात ज़ाहिर कर रहे हैं.  


इन स्टार्स के बीच बॉलीवुड एक्टर इमरान हाश्मी ने भी  केके के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. इमरान ने केके की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.वैसे आपको बता दें कि केके ने इमरान के लिए बहुत गाने गाए थे जिन गानों इमरान को स्टार बना दिया. अगर इमरान के फिल्मी करियर के सबसे यादगार और हिट गाने निकाले जाएं तो उनमें केके के बहुत से गाने होंगे जैसे दिल इबादत, तू ही मेरी शब है, बीते लम्हें, ज़रा सी दिल में जगह तू वगैरा वगैरा. यही वजह है कि केके के निधन के बाद ट्विटर पर इमरान हाश्मी लगातार ट्रेंड कर रहे हैं.  लोग केके और इमरान की जोड़ी को याद कर रहे हैं.
 
इमरान ने किया ट्वीट...
केके के निधन से दुखी इमरान ने ट्वीट किया, 'इनकी आवाज़ और प्रतिभा जैसी कोई और नहीं...उनके द्वारा गाए गए गानों पर काम करना हमेशा बहुत खास रहा. आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे केके और अपने गीतों के जरिए हमेशा ज़िदा रहेंगे. आरआईपी लीजेंड केके #ripkk.






फैंस ने जोड़ी को किया याद...






































आपको बता दें कि केके की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. मंगलवार को केके कोलकाता के एक कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने गए हुए थे जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई. होटल पहुंचने के थोड़ी देर बात उन्हें हॉस्पिल ले जाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Singer KK Love Story: 10वीं क्लास में ही पत्नी ज्योति को दिल दे बैठे थे केके, शादी करने के लिए सिंगिंग छोड़ करना पड़ा था ये काम