Tanuja and Dharmendra: 60 और 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस तनुजा ने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. उन्होंने 'मेमदीदी', 'चांद और सूरज', 'मेरा जीवन साथी', 'हाथी मेरे साथी' जैसी कई फिल्मों में काम किया. उस दौर में धर्मेंद्र के साथ तनुजा की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद थी. हालांकि, बहुत से लोग इस बात से वाकिफ नहीं हैं कि तनुजा ने एक बार धर्मेंद्र को सबके सामने थप्पड़ मारा था.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2014 में अपने एक इंटरव्यू में, तनुजा ने उस किस्से के बारे में बात की थी. यह घटना उनकी फिल्म 'चांद और सूरज' के सेट पर हुई, जब धर्मेंद्र ने तनुजा के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की थी, और इसके जवाब में, अभिनेत्री ने उन्हें सेट पर सबके सामने थप्पड़ मार दिया था. इस घटना को याद करते हुए तनुजा ने कहा था कि, 'एक दिन उन्होंने मेरे साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की. हैरान होकर मैंने उसे थप्पड़ मारा और कहा, 'बेशरम! मैं तुम्हारी पत्नी को जानती हूं, फिर भी तुममें मेरे साथ फ्लर्ट करने की हिम्मत है'.






Tanuja Reveal Shocking facts about Dharmendra: तनुजा ने यह भी खुलासा किया था कि 'शर्मिंदा होकर धर्मेंद्र ने विनती की और कहा, 'तनु, मेरी मां, सॉरी बोलता हूं. प्लीज मुझे अपना भाई बना लो'. मैंने यह कहकर मना कर दिया कि मैं अपने ही भाई के साथ खुश हूं. हालांकि धर्मेंद्र के लगातार मिन्नत करने के बाद तनुजा ने उनकी कलाई पर एक काला धागा बांध दिया था. 






Tanuja and dharmendra Movies: अपने इंटरव्यू के अंत में, तनुजा ने यह भी कहा था कि धर्मेंद्र के उनके साथ फ़्लर्ट करने पर वो काफी चौंक गई थीं क्योंकि उन्होंने ही उन्हें अपनी पहली पत्नी, प्रकाश देओल और उनके बेटे, सनी देओल से मिलवाया था. आपको बता दें कि 60 के दशक के दौरान तनुजा और धर्मेंद्र एक हिट जोड़ी थे. दोनों ने 'इज्जत', 'दो चोर', 'बहारें फिर भी आएगी' जैसी फिल्मों में काम किया. तनुजा को आखिरी बार साल 2018 में फिल्म 'शोनार पहाड़' में देखा गया था, जबकि धर्मेंद्र को साल 2020 में फिल्म 'शिमला मिर्ची' में देखा गया था.


यह भी पढेंः


Sara Ali Khan ने फैन्स को दी विजयदशमी की शुभकामनाएं, ट्रेडिशनल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगी एक्ट्रेस


जब पान मसाला के एड में Shammi Kapoor को देख भड़क गए थे Raj Kapoor, जमकर लगाई थी डांट