जब पान मसाला के एड में Shammi Kapoor को देख भड़क गए थे Raj Kapoor, जमकर लगाई थी डांट
abp news | 15 Oct 2021 09:03 PM (IST)
यह किस्सा असल में एक विज्ञापन से जुड़ा हुआ था जिसके चलते शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) को अपने बड़े भाई राज कपूर (Raj Kapoor) से डांट तक पड़ गई थी.
शम्मी कपूर, राज कपूर, अशोक कुमार
Shammi Kapoor Pan Masala Ad: बात आज 1950 के दशक के लीजेंड्री स्टार शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) की जिन्होंने अपने समय की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था. शम्मी कपूर की चर्चित फिल्मों में ‘तुम सा नहीं देखा’, ‘दिल देके देखो’, ‘जंगली’, ‘कश्मीर की कली’, ‘तीसरी मंजिल’ और ‘एन इवनिंग इन पेरिस’ आदि शामिल हैं. बहरहाल, आज हम आपको शम्मी कपूर की लाइफ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाएंगे जिसके बारे में खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था. यह किस्सा असल में एक विज्ञापन से जुड़ा हुआ था जिसके चलते शम्मी कपूर को अपने बड़े भाई राज कपूर (Raj Kapoor) से डांट तक पड़ गई थी.
असल में 90 के दशक में शम्मी कपूर ने एक पान मसाला कंपनी का विज्ञापन किया था जो कि काफी वायरल हुआ था. इस विज्ञापन की सक्सेस का आलम यह था कि हर कोई उस दौर में इस विज्ञापन को गुनगुनाता दिख जाता था. शम्मी कपूर के साथ इस विज्ञापन में लीजेंड्री स्टार अशोक कुमार भी नज़र आए थे. शम्मी कपूर की मानें तो इस विज्ञापन के सामने आने के बाद उनके बड़े भाई राज कपूर ने हांगकांग एअरपोर्ट पर एक बार उन्हें यह कहकर डांट लगाई थी कि इस विज्ञापन ने उनकी (शम्मी की) इमेज पर बट्टा लगा दिया है. शम्मी कपूर की मानें तो राज कपूर को डर था कि अब लोग मुझे मेरी फिल्मों के लिए नहीं बल्कि पान मसाले के विज्ञापन के लिए याद रखेंगे.
बहरहाल, शम्मी कपूर कहते हैं कि उन्होंने कभी भी अशोक कुमार के साथ कोई फिल्म नहीं की थी और वो अशोक कुमार के साथ काम करने का मौक़ा गंवाना नहीं चाहते थे. यही वजह थी कि शम्मी कपूर ने इस विज्ञापन के लिए ना नहीं बोला और उन्होंने इस इंटरव्यू में यह भी माना था कि वो विज्ञापन कमाल का था. आपको बता दें कि शम्मी कपूर का 14 अगस्त साल 2011 को निधन हो गया था.