Sara Ali Khan says Happy Dusshera: एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) हर त्यौहार को बेहद शानदार ढंग से मनाती हैं. हाल ही में सारा ने दशहरा पर्व पर अपने फैन्स को शुभकामनाएं दी हैं. सारा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स को दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर सबको शांति, संपन्नता, धन-वैभव और अच्छी सेहत दें’. आपको बता दें कि सारा ने इस पोस्ट में जो फोटो शेयर की हैं उसमें वो ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. सारा की इस पोस्ट को अब तक 5 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, सारा की इस पोस्ट पर 3500 से अधिक कमेंट्स भी आ चुके हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले सारा अली खान ने नवरात्रि के मौके पर भी अपने सभी फैन्स को शुभकामनाएं दी थीं. सारा अली खान हाल ही में उदयपुर, राजस्थान की ट्रिप पर थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने यहां के सुप्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन भी किए. सारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राजस्थान ट्रिप से जुड़े फोटो भी शेयर किए हैं. आपको बता दें कि सारा राजस्थान में स्थित देश के प्रसिद्द मंदिर ‘करणी माता मंदिर’ और श्री एकलिंग नाथ मन्दिर भी गई थीं. इससे पहले सारा अली खान अपनी मालदीव और लद्दाख की ट्रिप्स को लेकर चर्चाओं में थीं.