Throwback: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी (Shabana Azmi) अपनी एक्टिंग से हर बार फैंस को दीवाना बना देती हैं. वह अक्सर फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से भी शेयर करती रहती हैं. जिसकी वजह से उनके फैंस हमेशा उनसे कनेक्टिड रहते हैं. शबाना का ये अंदाज ही उनके फैंस को पसंद आता है. इस बार शबाना आजमी ने एक किस्सा बताया है. उन्होंने बताया है कि जब उन्हें पासपोर्ट फोटो के लिए एक्सप्रेशन देने से मना किया गया था और उन्होंने एक मजेदार जवाब देकर हर किसी की बोलती बंद कर दी थी.


शबाना आजमी के बेटे फरहान अख्तर (Farhan AKhtar) ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस फोटो पर ही रिएक्ट करते हुए शबाना आजमी ने ये किस्सा बताया है. जिसे सुनने के बाद उनके फैंस खूब हंस रहे हैं.


एक्सप्रेशन देने से किया गया मना
फरहान अख्तर ने अपनी क्लोज अप फोटो शेयर की है. फोटो में फरहान स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मुझे कहा गया कि पासपोर्ट फोटो के लिए ये कुछ ज्यादा ही स्माइली है. फरहान के पोस्ट पर उनकी मां शबाना आजमी ने कमेंट किया- मुझे कहा गया था कि मेरी पासपोर्ट फोटो के लिए एक्सप्रेशन नहीं देने है और मैंने जवाब में कहा- मैं एक एक्ट्रेस हूं, मैं एक्सप्रेशनलेस नहीं हो सकती हूं.


फैंस ने किए कमेंट
शबाना आजमी के इस कमेंट पर फैंस रिप्लाई कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- स्वैग जवाब. वहीं दूसरे ने लिखा- आप एक्सप्रेशनलेस नहीं हो सकती हैं, आपकी तो आंखें भी बोलती हैं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो शबाना आजमी जल्द ही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और जया बच्चन अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.


ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan Divorce: जब तलाक के बाद अमृता सिंह ने सैफ से मांग ली थी करोड़ों की एलिमनी, दो किश्तों में चुका पाए थे पैसा!


Malaika Arbaaz: क्या मलाइका का ड्रेसिंग सेंस देख अरबाज़ खान को आता था गुस्सा, खुद बताई थी सच्चाई