Malaika Arora Arbaaz Khan: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) आज साथ नहीं हैं लेकिन बावजूद इसके, इनसे जुड़ी बातें बॉलीवुड के गलियारों में आज भी मशहूर हैं. आज हम आपको मलाइका और अरबाज़ से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा सुनाने जा रहे हैं जो एक समय खासी चर्चाओं में आया था. असल में यह बात तब की है जब अरबाज़ और मलाइका तलाक लेकर अलग नहीं हुए थे और एक चैट शो में पहुंचे हुए थे. इस दौरान शो के होस्ट ने अरबाज़ खान से पूछा था कि फैन्स का एक सवाल है कि मलाइका की ड्रेसिंग को देखकर क्या कभी अरबाज़ को गुस्सा नहीं आता ?

इस सवाल के जवाब में अरबाज़ खान ने कहा था कि, ‘इसमें बुरा मानने वाली क्या बात ? मलाइका को अच्छे से पता है कि उन्हें क्या करना और क्या नहीं’. वहीं, इस सवाल पर करारा जवाब देते हुए मलाइका ने कहा था कि वो कोई ऐसा काम नहीं करती हैं जिसके चलते लोगों को उनपर उंगली उठाने का मौक़ा मिले.

आपको बता दें कि-बहरहाल, बात यदि मलाइका की पर्सनल लाइफ की करें तो उनकी और अरबाज़ खान की शादी साल 1998 में हुई थी. इस शादी से इनके घर बेटे अरहान खान का जन्म हुआ था. हालांकि, शादी के 19 साल बाद 2017 में तलाक लेकर मलाइका और अरबाज़ एक-दूसरे से अलग हो गए थे. 

 आज मलाइका और अरबाज़ अपनी-अपनी लाइफ में खुश हैं. मलाइका जहां एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ सीरियस रिलेशन में हैं वहीं, अरबाज़ खान भी इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.

Dharmendra: जब स्ट्रगल के दौरान भूख से बेहाल धर्मेंद्र ने उठा लिया था ऐसा कदम, डॉक्टर ने कह दी थी चौंकाने वाली बात!

Sunil Dutt: 25 रुपये की सैलरी पर काम करते थे सुनील दत्त, दिलीप कुमार की फिल्म के सेट पर बदली किस्मत और बन गए हीरो