एक्टर संजय दत्त ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी खासी सुर्खियां बटोर चुके हैं. आज हम संजय दत्त की लाइफ से जुड़े एक ऐसे ही किस्से के बारे में बताएंगे जिसकी एक समय खूब चर्चा हुई थी. यह किस्सा संजय दत्त की पहली वाइफ रहीं रिचा शर्मा से जुड़ा हुआ है. आपको बता दें कि रिचा शर्मा आज हमारे बीच नहीं हैं, रिचा को ब्रेनट्यूमर था और उससे लड़ते-लड़ते ही उन्होंने अपनी ज़िन्दगी की आख़िरी सांस ली थी.


बहरहाल, किस्सा कुछ यूं है कि रिचा अपना इलाज अमेरिका में रहकर करवा रहीं थीं. इस बीच संजय दत्त यहां भारत में ही थे और उनकी गिनती बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में होने लगी थी. कहते हैं इस बीच संजय दत्त की नज़दीकी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ बढ़ने लगी थी. यह बात जब संजय दत्त की वाइफ रिचा को पता चली तो वे काफी परेशान हो उठीं थीं.




मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिचा बीच में ही अपना इलाज छोड़कर भारत चली आई थीं. हालांकि, यहां भी बदकिस्मती ने रिचा का साथ नहीं छोड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  बेटी त्रिशाला के साथ जब रिचा मुंबई आईं तब संजय दत्त एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने भी नहीं पहुंचे थे. 




बहरहाल, ख़बरों की मानें तो मुंबई बॉम्ब ब्लास्ट केस में संजय दत्त का नाम आने के बाद माधुरी ने भी उनसे अपना पल्ला झाड़ लिया था. हाल के दिनों में संजय दत्त भी कैंसर के के चलते चर्चाओं में आए थे, हालांकि अब वे पूरी तरह से ठीक हैं. बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो संजय दत्त जल्द ही चर्चित फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2'  में नज़र आएंगे. 


43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!


सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं