बात आज 70-80 के दौर में फिल्मों में नज़र आई एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल की जो फिल्मों से ज्यादा अपने चैट शो ‘रोंदेवू विद सिमी ग्रेवाल’ को लेकर चर्चाओं में आईं थीं. सिमी का जन्म 17 अक्टूबर 1947 को लुधियाना में हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिमी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, हालांकि उनके घरवाले चाहते थे कि सिमी पहली अपनी पढ़ाई पूरी करें. इस उद्देश्य से सिमी ग्रेवाल और उनकी बहन को घरवालों ने पढ़ने के लिए लंदन भेज दिया था.


पढ़ाई पूरी करने के बाद सिमी ग्रेवाल ने फिल्मों में कदम रखा था और उनकी पहली फिल्म का नाम था ‘टार्जन गोज टू इंडिया’. 1962 में आई यह फिल्म इंग्लिश में थी और इस फिल्म में सिमी के अपोजिट फ़िरोज़ खान मुख्य भूमिका में थे. बात यदि हिंदी फिल्मों की करें तो सिमी को फिल्म ‘तीन देवियां’ की रिलीज के बाद पॉपुलैरिटी मिली थी. फिल्म ‘तीन देवियां’ 1965 में रिलीज हुई थी. बात यदि पर्सनल लाइफ की करें तो सिमी और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बीच की नजदीकियां एक समय इंडस्ट्री में आम थीं.




कहते हैं कि पटौदी और सिमी एक दूसरे को बहुत चाहते थे लेकिन किसी कारण इनकी शादी नहीं हो सकी थी. ख़बरों की मानें तो सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी से रिश्ता टूटने के बाद सिमी ने रवि मोहन नाम के दिल्ली के एक व्यापारी से शादी कर ली थी. हालांकि, यह रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला जिसके बाद सिमी और रवि का तलाक हो गया था. सिमी ने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि उन्हें इस बात का दर्द आज भी है कि उनकी कोई संतान नहीं है. 




 
वहीं, आपको बता दें कि सिमी ग्रेवाल ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि डायरेक्शन में भी हाथ आजमा चुकी हैं. यही नहीं सिमी ग्रेवाल लीजेंड्री फिल्ममेकर राज कपूर और प्रधानमंत्री राजीव गांधी की डाक्यूमेंट्री बनाकर भी चर्चाओं में आई थीं.


Bhabi Ji Ghar Par Hain: क्या पति ने Shubhangi Atre को ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाने से रोका था? एक्ट्रेस ने कही थी ये बात!


Bhabiji Ghar Par Hain: जब अंगूरी भाभी के रोल में देख Shilpa Shinde ने कह दिया था 'कॉपीकैट' तो Shubhangi Atre ने दिया था ऐसा जोरदार जवाब!