Rekha On her Father: जिस उम्र में बच्चे खिलौनों से खेलते हैं उस उम्र में रेखा ने लाइट, कैमरा और एक्शन को फॉलो करना स्टार्ट कर दिया था. रेखा तमिल के जाने-मानें स्टार जेमिनी गणेशन और तेलुगु एक्ट्रेस पुष्पावल्ली की बेटी हैं. हालांकि अपने पिता के प्यार से रेखा हमेशा ही महरूम रहीं. वहीं, जब रेखा ने अपने पिता को पहली बार स्कूल में देखा था उस वक्त उनके मन में क्या फीलिंग्स थी इसके बारे में एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बात की थी. 






दरअसल, रेखा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि, उन्हें हमेशा इस बात का अफसोस था कि वो बाकी बच्चों की तरह नहीं रहीं, उन्हें अपने पिता का प्यार कभी नहीं मिला. रेखा ने अपने बचपन के बारे में बात की और बताया था कि अपने पिता के साथ उनकी पहली मुलाकात उस वक्त हुई थी जब वो स्कूल उनके सौतेले भाई-बहनों को छोड़ने आए थे. तब रेखा अपने पिता को दूर से देखकर सिर्फ ये सोचती थीं कि 'ओह ये अप्पा हैं'.






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा ने इंटरव्यू में ये भी कहा था कि 'उनके पिता रेखा की तरफ देखते भी नहीं थे. शायद ये उन्होंने नोटिस ही नहीं किया होगा कि रेखा भी वहां थीं. हालांकि, इन सब चीज़ों से रेखा को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता था क्योंकि, उन्होंने अपने पिता का प्यार कभी देखा ही नहीं था. उनका मानना था कि जब तक आप किसी चीज का स्वाद नहीं चखते तो पता नहीं होता कि वो अच्छी है या बुरी'. इतना ही नहीं रेखा का कहना था कि 'उन्हें 'पिता' शब्द का मतलब भी नहीं पता था, एक्ट्रेस के लिए पिता शब्द का मतलब फादर था जो चर्च में होते हैं.'



यह भी पढ़ेंः


Ajay Devgn Real Name: क्या आप जानते हैं Ajay Devgn का असली नाम, 'फूल और कांटे' में डेब्यू से पहले इस कारण से लिया था बदल


Samantha से पहले Naga Chaitanya को था Shruti Hassan से प्यार, एक्ट्रेस की बहन की वजह से हुआ ब्रेकअप