Naga Chaitanya And Shruti Hassan: साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे और जबरदस्त एक्टर नागा चैतन्य तलाक के बाद अपना पहला बर्थडे मना रहे हैं जब वो अकेले हैं. 35 साल के एक्टर नागा 23 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं, बेशक सामंथा और नागा दोनों ने इस तलाक को एक्सेप्ट करते हुए आगे बढ़ने की बात कही थीं और दोनों एक्टर्स अपनी अपनी जिंदगी में खुद को बिजी रख रहे हैं. लेकिन नागा एक प्राइवेट पर्सनैलिटी है, उनके सोशल मीडिया पर भी ज्यादा तस्वीरें आपको देखने को नहीं मिलेगी. इसीलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि सामंथा से अलग होने के बाद नागा को धक्का तो लगा है.




खैर प्यार में किसी का दिल जुड़ता है तो किसी का टूटता है. यही दस्तूर है, नागा का इससे पहले भी दिल टूट चुका था. रिपोट्स के मुताबिक नागा 2013 में कमल हासन की बेटी श्रुति हासन से प्यार करते थे.  दोनों एक्टर्स के बीच कई दफा प्यार देखने को मिला. 2013 के साउथ इंडियन फिल्मफेयर अवॉर्ड नाइट में दोनों के बीच की नजदीकियां काफी कुछ कह रही थी.


कहा तो ये भी जाता है कि नागा श्रुति से शादी तक करना चाहते थे. लेकिन श्रुति की बहन अक्षरा हसन के चलते हुई एक गलतफहमी ने दोनों की बातचीत बंद करवा दी. खबरों की माने तो श्रुति नागा और अक्षरा एक साथ किसी फंक्शन में गए थे. वहां श्रुति को परफॉर्म करना था लेकिन बाकी दोनों को कहीं निकलना था. श्रुति ने नागा को कहा था कि वो अक्षरा को ड्रॉप कर दें लेकिन टाइम इश्यू के चलते नागा को अकेले निकलना पड़ा. बाद में यही दोनों के बीच विवाद का कारण बनीं .




साल 2015 में जब श्रुति ने नागा के बर्थडे पर एक सेल्फी शेयर की तो फैंस को लगा कि शायद इस कपल का पैच अप हो गया है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था. 2016 में प्रेमम में श्रुति और नागा ने साथ काम किया था. इसके बाद नागा सामंथा से मिले, दोनों ने अपने टूटे दिलों को जोड़ने के लिए दोस्ती का रास्ता चुना और कब दर्द बांटते बांटते दोनों को प्यार हो गया, पता भी नहीं चला. साल 2017 जनवरी में नागा और सामंथा ने एक दूसरे से सगाई कर ली थी, फिर 2017 अक्टूबर में दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए थे. 


Kartik Aryan House: स्ट्रगल के दिनों में जिस घर में 'Paying Guest' बन कर थे, आज मालिक हैं Kartik Aaryan


Anupamaa Upcoming Serial: काव्या को वनराज देगा बड़ा झटका, अनुपमा-अनुज की स्टोरी में धमाकेदार ट्विस्ट, मुंह देखता रह जाएगा शाह परिवार