Ajay Devgn Completes 30 Year in Bollywood: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन(Ajay Devgn) को आज इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में अजय देवगन का एक राज हम आपके सामने लेकर आए हैं. बॉलीवुड को कई हिट फिल्में देने वाले अजय देवगन के फैंस भी उनका असली नाम नहीं जानते होंगे. जी हां अजय देवगन का यह नाम असली नहीं है. अजय देवगन ने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले अपना नाम बदल लिया था. फिल्म फूल और कांटे से डेब्यू करने से पहले अजय देवगन ने अपने पुराने नाम को बाय-बाय कर दिया था. सालों बाद भी जब आज अजय देवगन की उस फिल्म को याद किया जाता है तो फैंस उनका दो बाइक्स पर पैर रखने वाला स्टंट नहीं भूलते हैं. 


एक्टर अजय देवगन ने गोलमाल से लेकर सिंघम जैसी कई सीरिज फिल्में भी दी हैं. फैंस को 30 साल बाद उनके असली नाम को जानकर झटका लगने वाला है. जी हां. अजय देवगन का असली नाम विशाल देवगन था. अजय देवगन ने 2009 में एक मैग्जीन के इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब वह फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले थे तब पहले से ही तीन विशाल का डेब्यू तय था. इसलिए उनके पास कोई च्वाइस नहीं थी अपना नाम बदलने के अलावा. 






अजय देवगन ने बताया था कि वह भीड़ में खो ना जाएं इसलिए उन्होनें अपना नाम बदल लिया था. आज भी उनके कुछ पुराने दोस्त उन्हें वीडे बुलाते हैं. अजय देवगन ने यह भी कहा था कि वह जानते हैं यह सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन उन्होनें अपनी मां के लिए अपने सरनेम की स्पेलिंग में भी बदलाव किया था. 


अजय देवगन को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 30 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर बॉलीवुड से उन्हें लगातार बधाईयां मिल रही हैं. अक्षय कुमार से लेकर पत्नी काजोल भी उन्हें शुभकामनाएं दे रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन के पास कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. अजय देवगन के पास गंगुबाई काठियावाड़ी, आरआरआर, थैंक गॉड और मैदान जैसी फिल्में हैं. अजय देवगन ने इसी के साथ गोलमाल 5 और सिंघम 3 को लेकर भी कंफर्मेशन दिया है. 


ये भी पढ़ें: Samantha से पहले Naga Chaitanya को था Shruti Hassan से प्यार, एक्ट्रेस की बहन की वजह से हुआ ब्रेकअप 


Bollywood Untold Story: जब अस्पताल में भर्ती Amitabh Bachchan से मिलने शैम्पेन लेकर पहुंचा था मशहूर एक्टर