Amitabh Bachchan Rekha Break Up: बॉलीवुड के चर्चित अफेयर्स की बात करें तो इसमें अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर का जिक्र ज़रूर होता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ और रेखा एक समय काफी सीरियस रिलेशन में थे. यह दोनों ही स्टार्स  फिल्म ‘दो अनजाने’ में साथ नज़र आए थे और फिल्म ‘सिलसिला’ इनकी आख़िरी फिल्म थी. अमिताभ और रेखा के अफेयर से जुड़े ढ़ेरों किस्से हैं जो आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. हालांकि, आज जो किस्सा हम आपको सुनाने जा रहे हैं वो अमिताभ और रेखा के ब्रेकअप के बाद का है.


यह वाकया एक्ट्रेस शबाना आज़मी की पार्टी का बताया जाता है और इसके बारे में एक इंटरव्यू में खुद दिवंगत नेता अमर सिंह ने बताया था. आपको बता दें कि, अमर सिंह बच्चन परिवार के बेहद करीबी और उनके राजदार थे. बहरहाल, किस्सा कुछ यूं है कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने अपने घर पार्टी में बुलाया था. अमर सिंह को भी इस पार्टी में बुलाया गया था.





अमर सिंह कहते हैं कि वे, अमिताभ और जया साथ-साथ एक ही गाड़ी से शबाना के घर पहुंचे थे. यह तब की बात है जब अमिताभ और रेखा का ब्रेकअप हो चुका था. बहरहाल, अमर सिंह बताते हैं कि अमिताभ का मन उस दिन शबाना की पार्टी में देर रात तक रुकने का था, इसलिए हमने ड्राइवर को खाना खाने के लिए भेज दिया था. इस बीच जैसे ही अमिताभ पार्टी में पहुंचे तो उन्हें सामने रेखा दिखाई दे गईं. 




 
बस फिर क्या था, बिग बी उस पार्टी से लौट आए और साथ में जया और अमर सिंह को भी लौटना पड़ा. अमर सिंह बताते हैं कि चूंकि हम ड्राइवर को भेज चुके थे ऐसे में हम एक कैब करके वापस आए.


ये भी पढ़ें:- Aishwarya Rai Opened Up: लोगों के नकली बोलने पर जब छलका था ऐश्वर्या राय का दर्द, Simi Garewal के शो में एक्ट्रेस ने किया था दिल का हाल बयां


ये भी पढ़ें:- माधुरी दीक्षित ने बड़ी बहनों के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीर, मदर्स डे पर मां को लेकर लिखी ये बात