मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान की जोड़ी एक समय इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ी हुआ करती थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मलाइका और अरबाज़ की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी. दोनों पहली नज़र में ही एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे और कुछ साल की डेटिंग के बाद इन्होंने 1998 में शादी कर ली थी. इस शादी से मलाइका और अरबाज़ के घर बेटे अरहान खान का भी जन्म हुआ था. हालांकि, शादी के 19 साल बाद 2017 में सबको चौंकाते हुए मलाइका और अरबाज़ ने तलाक ले लिया था.


आज हम आपको मलाइका के एक पुराने इंटरव्यू के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की थी. मलाइका ने इस इंटरव्यू में कहा था कि मैं इंडस्ट्री की आख़िरी महिला नहीं हूं जिसका तलाक हुआ है. मलाइका आगे कहती हैं कि, ‘शादी एक बेहद पवित्र रिश्ता है. भगवान ना करे कि इसमें कभी कोई उतार चढ़ाव आए लेकिन यदि ऐसा होता है और नौबत तलाक की आती है तो तलाक लेने में कोई हर्ज नहीं हैं’.




मलाइका इंटरव्यू के दौरान अपनी बात को समझाते हुए कहती हैं कि, ‘हमारी सोसाइटी में तलाक को अच्छा नहीं माना जाता और इसे लेकर लोगों के बीच खासी नेगेटिविटी है. मैं शादी के उस कांसेप्ट को ही नहीं मानती जो कहता है ‘हैप्पिली एवर आफ्टर’, असल में ऐसा सिर्फ किताबों में ही होता है रियल लाइफ में नहीं’. 




 
आपको बता दें कि तलाक के बाद अरबाज़ खान और मलाइका दोनों ही अपनी अपनी लाइफ में खुश हैं. मलाइका जहां एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, वहीं एक्टर अरबाज़ खान इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ सीरियस रिलेशन में हैं.


KGF 2 से लेकर RRR, दंगल तक, यह हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में जिन्होंने तोड़ दिए बॉक्सऑफिस रिकॉर्ड्स


क्या ऐश्वर्या की इन शर्तों के कारण टूट गया था सलमान खान के साथ उनका रिश्ता, जानिए क्या था माजरा?