Salman Khan Aishwarya Rai Break Up Reason: इंडस्ट्री के चर्चित ब्रेकअप्स की जब भी बात होती है तब सलमान खान और ऐश्वर्या राय का नाम ज़रूर लिया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ‘हम दिल चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक-दूसरे के करीब आए थे. यह फिल्म हिट थी और दर्शकों को सलमान और ऐश्वर्या की जोड़ी भी खूब पसंद आई थी. इस फिल्म की रिलीज के बाद सलमान खान और ऐश्वर्या राय को अक्सर साथ साथ देखा जाने लगा था. हालांकि, कुछ समय बाद ही इनके ब्रेकअप की ख़बरें सामने आने लगी थीं.

कहते हैं कि सलमान खान का पजेसिव बिहेवियर इस रिश्ते को ले डूबा था. वहीं, कुछ दावे इसके उलट भी थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय ने भी सलमान खान के सामने कुछ ऐसी शर्तें रख दी थीं जिसके चलते इनके रिश्ते में खटास आ गई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या नहीं चाहती थीं कि सलमान खान अपने भाइयों सोहेल और अरबाज़ के प्रोजेक्ट्स में पैसा लगाएं. साथ ही ऐश्वर्या यह भी चाहती थीं कि सलमान अपने पेरेंट्स के साथ नहीं रहें. कहते हैं कि इन्हीं सब वजहों के चलते सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच तल्खी बढ़ती गई जो आगे चलकर इनके ब्रेकअप का कारण बनी थी. 

 सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय का अफेयर एक्टर विवेक ओबेरॉय के साथ रहा था. हालांकि, विवेक और सलमान खान के बीच हुए झगड़े के बाद एक्ट्रेस का विवेक के साथ भी ब्रेकअप हो गया था. ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ शादी कर ली थी.

Lock Upp : अंजलि अरोड़ा ने कहा 'गटर' तो भड़कीं अज़मा, बोलीं- 'लड़कों को पटाने के लिए उनके...'

Shahid Kapoor Cheated: शाहिद कपूर को इस फेमस सेलिब्रिटी ने किया था चीट, इशारों-इशारों में एक्टर ने खुद किया खुलासा