बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान(Salman Khan) ने अपनी लाइफ में कई एक्ट्रेसेस को डेट किया है. इनमें से एक नाम कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) का भी है. दोनों तकरीबन चार साल तक रिलेशनशिप में रहे. कैटरीना जब बॉलीवुड में नई थीं तो सलमान ने उनके फ़िल्मी करियर को संवारा और उन्हें कई फिल्मों में काम भी दिलाया. इन फिल्मों में पार्टनर, मैंने प्यार क्यों किया जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं.

दोनों अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे लेकिन फिर कैटरीना का झुकाव अपने 'अजब प्रेम की गजब कहानी' फिल्म के को-स्टार रणबीर कपूर की ओर हो गया और उन्होंने सलमान खान से रिश्ता तोड़ लिया. कैटरीना रणबीर कपूर के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगीं. उधर सलमान से ब्रेकअप के बाद भी वह उनकी अच्छी दोस्त बनी रहीं. ब्रेकअप के बाद दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं और फिल्मों में एक-दूसरे के साथ काम करने से नहीं हिचकिचाते.

सलमान को ब्वॉयफ्रेंड से फ्रेंड मानने वाले समीकरण पर कैटरीना ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'जाहिर सी बात है कि जब आप किसी इंसान को लंबे समय से जानने लगते हैं तो वो ज़िंदगी का अहम् हिस्सा बन जाता है. भले ही उसके साथ रिश्ता बदल गया हो लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि अ वो इंसान आपकी ज़िंदगी में मायने नहीं रखता'. आपको बता दें कि सलमान से ब्रेकअप के बाद रणबीर से जुड़ी कैटरीना का उनसे भी ब्रेकअप हो गया था.  

 

ये भी पढ़ें

जब Hrithik Roshan से अफेयर की खबरों पर Kareena Kapoor को आया था गुस्सा, कह दी थी ऐसी बात

Amrita Singh से तलाक के बाद छलका था Saif Ali Khan का दर्द, बोले थे-ये दुनिया की सबसे बुरी चीज थी

Rajesh Khanna की इस आदत से बेहद परेशान थीं Anju Mahendru, इस वजह से हुआ था ब्रेकअप