घरेलू हिंसा के आरोप झेल रहे Honey Singh ने कभी पत्नी को लेकर किए थे ऐसे खुलासे, जानिए क्या कहा था?
एबीपी न्यूज़ | 04 Aug 2021 05:40 PM (IST)
यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने अपनी वाइफ शालिनी (Shalini) को 2014 में हुए एक शो ‘इंडियाज रॉ टैलेंट’ (India's Raw Talent) के दौरान दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस किया था.
हनी सिंह और शालिनी
Yo Yo Honey Singh Domestic Violence Case: यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. सिंगर और रैपर हनी सिंह पर उनकी वाइफ शालिनी (Shalini) ने घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं. आपको बता दें कि हनी सिंह और शालिनी की शादी आज से 10 साल पहले 23 जनवरी 2011 को हुई थी. शालिनी ने अपनी कंप्लेंट में हनी सिंह पर ना सिर्फ मारपीट बल्कि कई महिलाओं से संबंध रखने के भी आरोप लगाए हैं. बहरहाल, आज हम आपको हनी सिंह और शालिनी से जुड़े विवाद के बारे में नहीं बल्कि एक ऐसे इंसिडेंट के बारे में बताएंगे जिसे सुन आपको भी लगेगा कि इनके बीच एक समय आपसी तालमेल गजब का था.
आपको बता दें कि हनी सिंह ने अपनी वाइफ शालिनी को 2014 में हुए एक शो ‘इंडियाज रॉ टैलेंट’ के दौरान दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस किया था. इस घटना ने तब काफी सुर्खियां भी बटोरी थीं, इस शो के दौरान का ही यह किस्सा है जिसका जिक्र खुद हनी सिंह ने एक बार अपने एक इंटरव्यू में किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो इंडियाज रॉ टैलेंट के लॉन्च होने से पहले हनी सिंह काफी नर्वस हो गए थे यहां तक कि उनका कॉन्फिडेंस भी जवाब दे गया था. बताया जाता है कि हनी सिंह इतने नर्वस थे कि उन्होंने शालिनी के बिना शो शूट करने से ही मना कर दिया था.
ऐसे में शालिनी ने ना सिर्फ हनी सिंह की हिम्मत बंधाई बल्कि उन्हें शो की शूटिंग के लिए भी राज़ी किया था. इस घटना के बाद हनी सिंह ने वाइफ शालिनी की तारीफ करते हुए कहा था, ‘वो मेरी दोस्त है, चाहें कुछ हो जाए मैं हमेशा ही उसकी कही बात सुनूंगा क्योंकि आज मुझे समझ आया कि वो मेरे लिए बहुत मायने रखती है और उसकी कही बात हमेशा सही होती है’. बताते चलें कि हनी सिंह के खिलाफ शालिनी ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है.