बॉलीवुड के सबसे चर्चित अफेयर्स में सलमान खान(Salman Khan) और ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) का अफेयर भी शामिल हैं. दोनों तकरीबन दो साल तक रिलेशनशिप में रहे थे और फिर इनका ब्रेक अप हो गया था. सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या का नाम विवेक ओबेरॉय से जुड़ने लगा था. दोनों ने एक फिल्म 'क्यों हो गया ना'' में साथ काम किया था. इस दौरान दोनों की नजदीकियों की खबरों से गॉसिप के गलियारे भर गए. ऐश्वर्या के विवेक को डेट करने की खबरें जब सलमान के कानों तक पहुंचीं तो उन्हें गुस्सा आ गया.

विवेक ओबेरॉय के दावे के मुताबिक, सलमान ने उन्हें फ़ोन करके खूब गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी. बदले में विवेक ने प्रेस कांफ्रेंस कर सलमान के खिलाफ मोर्चा खोलने की कोशिश की लेकिन उनका दावा उलटा पड़ गया. प्रेस कांफ्रेंस के कारण उनकी काफी किरकिरी हुई जिसके बाद सलमान से भी उन्होंने माफी मांगी लेकिन फायदा नहीं हुआ. एक इंटरव्यू में जब विवेक से पूछा गया कि इस पूरे मामले पर ऐश्वर्या का क्या रिएक्शन था और विवेक से पूछा गया कि जिनके लिए आपने ये सब किया उन्होंने कभी आपको थैंक यू बोला, आपको एप्रिशिएट किया? विवेक ने कहा, नहीं हुआ, उल्टा ये कहा कि तुम बहुत इममेच्यौर हो, तुम्हें ये नहीं करना चाहिए था.

विवेक ने ऐश्वर्या पर उंगली उठाते हुए कहा था, मुझे मेरे आसपास के लोगों ने ऐसा करने के लिए भड़काया था.इसके अलावा विवेक ने ऐश्वर्या पर कटाक्ष करते हुए कहा था, जितना प्लास्टिक टपरवेयर की फैक्ट्री में है, उससे कहीं ज्यादा प्लास्टिक हमारी फिल्म इंडस्ट्री में है.यहां लोगों के दिल और हंसी प्लास्टिक की है.   

ये भी पढ़ें:

Gulzar की ये एक शर्त Rakhi को नहीं थी मंजूर, इसलिए एक साल में ही तोड़ ली थी शादी

छप चुके थे पांच साल बड़ी Sangeeta Bijlani से Salman Khan की शादी के कार्ड, फिर क्यों नहीं हो पाई शादी?

जब Hrithik Roshan से अफेयर की खबरों पर Kareena Kapoor को आया था गुस्सा, कह दी थी ऐसी बात