छप चुके थे पांच साल बड़ी Sangeeta Bijlani से Salman Khan की शादी के कार्ड, फिर क्यों नहीं हो पाई शादी?
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान(Salman Khan) की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है. 55 साल के सलमान ने कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को डेट किया है लेकिन किसी के भी साथ उनकी शादी नहीं हो पाई है. हां, संगीता बिजलानी एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनके साथ उनकी शादी के कार्ड तक छप चुके थे लेकिन उनकी शादी नहीं हो पाई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगीता सलमान की दूसरी गर्लफ्रेंड थीं. दोनों की मुलाकात एक जिम में हुई थी. इसके बाद दोनों की मेल-मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा. सलमान की उम्र उस समय काफी कम थी और वह इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए प्रयासरत थे लेकिन संगीता का फिल्म इंडस्ट्री में नाम था. संगीता सलमान से उम्र में 5 साल बड़ी थीं.
दोनों रिलेशनशिप में सीरियस हो गए और शादी करने की ठानी. यह बात दोनों ने घरवालों को भी बता दी और किसी को कोई आपत्ति नहीं हुई. शादी के कार्ड भी छप गए और शादी की तारीख भी नजदीक आ गई.
सलमान के धोखे से दुखी होकर सोमी अली वापस मियामी लौट गईं और इधर 2 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद सलमान ऐश्वर्या राय से भी ब्रेकअप हो गया.
संगीता को सलमान की धोखेबाजी से धक्का लगा लेकिन फिर इससे उबरकर उन्होंने 1996 में इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली. वह अजहर की दूसरी पत्नी बनीं. उधर सलमान ने सोमी अली को तकरीबन 8 साल तक डेट किया लेकिन फिर उन्हें छोड़कर वह ऐश्वर्या राय को दिल दे बैठे.