The Kapil Sharma Show: अक्सर मां बाप के बैकग्राउंड का असर उनके बच्चों की जिंदगी पर पड़ता है. मां बाप अगर डॉक्टर हैं तो बच्चों पर अक्सर इसी फील्ड में आगे बढ़ने और उनसे बेहतर करने का प्रेशर बनाया जाता है, वहीं मां-बाप अगर अच्छे एक्टर्स है, तब तो मामला और बुरा होता है क्योंकि सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि ऑडिएंस की उम्मीदें भी कुछ ज्यादा ही होती है. ऐसा ही हाल हुआ बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ. जिनसे जमाने ने बिगी बी (Amitabh bachchan) जैसी इमेज बनाने की उम्मीद कीं. अभिषेक बच्चन ने भले ही अपने करियर की शुरुआत में ये मुकाम हासिल नहीं किया हो, लेकिन आज जब आप बॉब बिस्वास (Bob Biswas), बिग बुल (Big Bull) या ब्रिद (Breathe) जैसे शोज या फिल्मों में उनका काम देखेंगे, तो आप भी कहेंगे कि वो अपने पिता की तरह हुबहु तो नहीं हैं, लेकिन उनकी मेहनत, उनका अपने काम के लिए प्यार उनके पिता से ही आया है और यही उनको एक कलाकार बनाता है. 




अभिषेक बच्चन ने अपने पिता से बहुत कुछ सीखा है लेकिन अमिताभ बच्चन की सुपरस्टार वाली छवि ने हमेशा उन्हें आइना दिखाया है कि उनकी जर्नी अभी लंबी होने वाली हैं. ऐसा ही एक किस्सा एक्टर ने कपिल शर्मा के शो पर सुनाया था. जब वो बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के साथ पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपनी फिल्म धूम के वक्त का एक किस्सा बताया था जब फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई थी. 


Oo Antava..Oo Oo Antava Teaser: Samantha Ruth ने अपने नए आइटम नंबर में किए हैं जबरदस्त डांस मूव्स, टीजर में दिखा एक्ट्रेस का नया अवतार


अभिषेक ने बताया, ''जब शुरुआत हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ जमा नहीं था, लेकिन फिर फिल्म धूम आई, और वो आते ही छा गई थी. सब मुझसे कह रहे थे कि मेरी फिल्म हिट हो गई. उधर डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने भी फिल्म की सक्सेस पार्टी रख दीं. वहां पूरी रात पार्टी हुई और जब  मैं घर भी लौट रहा था तब हर तरफ मेरी फिल्म के पोस्टर लगे दिख रहे थे. कई लोग ऑटोग्राफ ले रहे थे. सब पहचान रहे थे. मुझे लगा मैं सुपरस्टार बन गया. मैं तो बहुत खुश था और सुबह 6 बजे घर पहुंचा ये सोचते हुए कि इंडिया का नंबर वन सुपरस्टार तो पहुंच चुका है, तभी जोश में घर की घंटी बजाई. सामने कौन खड़ा थे, पिताजी (अमिताभ बच्चन)...नाइट सूट पहने चशमा लगाए सामने खड़े थें. हाथ में अखबार लिए वो कहते हैं- हां बेटा तुम आ गए...''




अभिषेक बच्चन ने आगे बताया कि यही वो पल था जब उन्हें एहसास हुआ कि ये तो अमिताभ बच्चन हैं. अभिषेक ने बताया कि इसी के बाद उन्हें उनकी औकात याद आ गई कि वो कुछ भी नहीं हैं, ये तो भगवान हैं. इसके बाद अभिषेक चुपचाप अंदर चले जाते हैं. 


Sara Ali Khan कभी मिस नहीं करती जिम, लेकिन गोभी के पराठे और राजमा के साथ फिर भी नहीं करती Compromise!


बता दें इस वक्त अभिषेक बच्चन अपनी न्यू रिलीज्ड फिल्म बॉब बिस्वास को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनके पिता यानि अमिताभ बच्चन ने खुद इस फिल्म के लिए अपने बेटे की तारीफ भी की हैं.