Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ये तो हम सब जानते हैं कि हाल में कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के शानदार शुक्रवार के एपिसोड में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंची थी. जिसमें पोपटलाल (Popatlal) के लिए खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लड़कियों से उनकी शादी के लिए अपील की थी और अब इस उनकी गुजारिश का असर देखने को मिल रहा है. तारक मेहता के लेटेस्ट एपिसोड में पोपटलाल की लॉटरी लग गई है. जहां उनके लिए लड़कियों के रिश्तों की लाइन लग गई है. हालत ये हैं कि पोपट समझ ही नहीं पा रहे हैं कि वो किसे शादी के हां कहें और किसे नहीं. कहीं ऐसा ना हो कि इस बार भी पोपट के हाथ खाली ही रह जाए. 


पोपटलाल के लिए लगी रिश्तों की लाइन


तारक मेहता के आने वाले एपिसोड में पोपटलाल इसी उधेड़बुन में परेशान दिखाई दे रहे हैं. इस एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें भिड़े के घर लड़की वाले अपनी बेटी गुनगुन का रिश्ता पोपटलाल के लिए लेकर पहुंचे हैं. लड़की के पिता कहते हैं कि जब से गुनगुन ने आपको कौन बनेगा करोड़पति में देखा है तब से ही उसने जिद पकड़ ली है कि आपको हमारे परिवार का हिस्सा बनाया जाए. जैसे ही वो अपनी बात पूरी कर रहे होते हैं तभी पोपट के पास डॉक्टर हाथी का फोन आ जाता है. 



डॉक्टर हाथी भी पोपट को बताते हैं कि उनके घर लड़की वाले बैठे हुए. इस पोपट कहते हैं कि लड़की वालों को रोककर रखो मैं आ रहा हूं और जल्दबाजी में भिड़े के घर से पीछे के दरवाजे से भागते हुए घर डॉक्टर हाथी के पहुंच जाते हैं. अब पोपट इन दोनो लड़कियों में से किससे शादी करेंगे? कही ऐसा तो नहीं दो नावों में सवारी करते-करते उनकी लुटिया फिर डूब ही जाए.  


Saif Ali Khan से शादी के बाद Amrita SIngh ने लंबे वक्त तक क्यों नहीं की थी फैमिली प्लानिंग? जानिए एक्ट्रेस का जवाब


बहरहाल पोपटलाल का तो जो होगा सो होगा. लेकिन शो में उनकी शादी के चक्कर में शो में जबर्दस्त धमाल मचेगा और एक बार ये शो दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ले आएगा. 


तलाक के बाद Amrita Singh ने Saif Ali Khan से ऐसा क्या मांग लिया था जो एक्टर को कहना पड़ा- ‘मैं कोई Shah Rukh Khan नहीं हूं’