आमिर खान और करिश्मा कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. ऑन स्क्रीन इनका प्यार और ऑफ स्क्रीन इनकी दोस्ती लोगों के लिए मिसाल पेश करती रही है. जब इस जोड़ी को फिल्म राजा हिंदुस्तानी में लोगों ने साथ देखा तो इस जोड़ी ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया. इनकी सुपरहिट जोड़ी के फैंस दीवाने हुए जा रहे थे. राजा हिंदुस्तानी के फिल्म के किस्से आज तक फिल्मी गलियारों में तो क्या बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं. इनकी दोस्ती इनके सफल करियर की और सफल फिल्म की नींव है. आमिर खान करिश्मा को सेट पर काफी स्पेशल फील करवाया करते थे. क्या आप जानते हैं कि एक दफा तो आमिर खान करिश्मा कपूर के लिए जोकर तक बन बैठे थे. जी हां करिश्मा कपूर को हंसाने के लिए आमिर खान ने खूब जद्दोजहद की थी और अपनी मस्ती से करिश्मा को खूब हंसाया भी था. इस किस्से को सुन आज भी लोग खूब हंसा करते हैं.

 

राजा हिंदुस्तानी फिल्म में आमिर खान करिश्मा कपूर को इंप्रेस करने के लिए खूब मेहनत करते थे. आपको यह सीन तो याद ही होगा कि जब करिश्मा कपूर की फ्रेंड्स के बहकावे में आकर राजा बने आमिर जोकर की तरह तैयार होकर, अपने मुंह पर ढेर सारा पाउडर लगाकर, करिश्मा के सामने आ जाते हैं. आमिर खान के लुक को देख करिश्मा कपूर जोर जोर से हंसने लगती हैं. लेकिन करिश्मा का यह रिएक्शन देख उनको इंप्रेस करने आए आमिर काफी दुखी हो जाते हैं, और उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं. यह किस्सा फिल्मी है, क्योंकि फिल्म के इस सीन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.


अब जब आमिर गुस्सा हो चुके हैं यानी उनके राजा, तो करिश्मा कपूर उन्हें कैसे नाराज होने देती. करिश्मा आमिर के पास जाती हैं और उन्हें मनाने की कोशिश करती हैं. लेकिन आमिर कहते हैं मैं बेवकूफ हूं ना.. जिस पर करिश्मा कहती हैं - बेवकूफ नहीं बल्कि सीधे साधे हो, आमिर सीधे साधे शब्द को सुनकर कहते हैं कि- सीधे साधे का कोई मोल नहीं होता... इस पर करिश्मा दिल छूने वाली बात कह जाती है और बताती है कि- यह मोल उनकी जिंदगी में काफी अनमोल है. इस बात को सुन आमिर खुशी से झूम उठते हैं साथ ही उनका यह सीन सुपर डुपर हिट हो जाता है.