बांका: पहले गांव की ही लड़की से प्रेम और उसके बाद अंतरजातीय विवाह. इसके एक साल बाद ही ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी. पूरा मामला बिहार के बांका जिले का है. जिले के रजौन प्रखंड के नवादा सहायक थाना अंतर्गत अलीपुर गांव के सुनील पासवान की 25 वर्षीय पुत्री के शव को धनकुंड थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात्रि गश्ती के दौरान एक वाहन से बरामद किया है. शव को ससुराल वाले ठिकाने लगाने जा ही रहे थे कि रास्त में पुलिस ने वाहन तलाशी के दौरान पकड़ लिया. चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. 


नवादा सहायक थाना अंतर्गत सकहारा पंचायत के अलीपुर गांव के सुनील पासवान की 25 वर्षीय पुत्री शबनम भारती ने करीब एक साल पहले गांव के ही पप्पू यादव के बेटे राजेश यादव से प्रेम विवाह किया था. शुक्रवार की देर रात हत्या के बाद ससुराल वाले साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को ठिकाना लगाने जा रहे थे. इस बीच धनकुंड थाना की पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान शक के आधार पर वाहन की तलाशी ली तो शव मिला. इस दौरान मौके से चार लोगों को धनकुंड थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया. 


यह भी पढ़ें- Bihar By-Elections 2022: मुकेश सहनी ने कहा- हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे, होली पर 'गिफ्ट' देने के लिए सहयोगियों का धन्यवाद


पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव 
इधर, शनिवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव मामले की जांच के लिए पहुंचे. मामला दो थानों के बीच होने की वजह से खबर लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं हो सका है. इस स्थिति में एसडीपीओ और रजौन पुलिस अंचल निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने धनकुंड थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार, नवादा सहायक थाना प्रभारी थानाध्यक्ष शिव शंकर यादव आदि के सहयोग से मामले की जांच कर रहे हैं. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बोचहां सीट पर BJP ने क्यों उतारा कैंडिडेट? पार्टी ने बताई वजह, मुकेश सहनी के बारे में बड़ा बयान देकर खोला पोल