International Happiness Day 2022: हर साल 20 मार्च को इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे यानी अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस को मनाने के पीछे यह उद्देश्य है कि इस दिन को सेलिब्रेट करके आप जीवन में खुशहाली लाने के नये मौके तलाश सकें. ऐसा माना जाता है कि जो समाज खुश रहता है वह समाज सबसे ज्यादा प्रगति करता है. जो देश सबसे ज्यादा खुशहाल है वह सबसे ज्यादा आर्थिक उन्नति भी करता है.


इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे को मनाने की शुरुआत कब और कैसे हुई?
आपको बता दें कि साल 2013 में इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे को मनाने की शुरुआत हुई. इस दिन को मनाने के पीछे यह कारण है कि इससे लोगों को जीवन में खुशियों का महत्व बढ़े. इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे को हर साल सेलिब्रेट करने का रेजुलेशन 20 जुलाई 2012 में संयुक्त राष्ट्र से पास हुआ था. इसके बाद साल 2013 के 20 मार्च से यह हर साल सेलिब्रेट किया जाने लगा. इस दिन को मनाने के पीछे मशहूर समाजसेवी जेमी इलियन के प्रयासों को माना जाता है. 


फेमस समाजसेवी जेमी इलियन ने जीवन में खुशियों के महत्व पर बहुत काम किया है. उनके अनुसार कोई भी व्यक्ति या देश अगर जीवन में खुशहाल है तो वह बहुत तेजी से प्रगति करता है और आगे बढ़ता है. जेमी इलियन की इस सोच से उस समय के यूएन के सेक्रेटरी जनरल बान की मून बहुत प्रभावित हुए. इसके बाद इसे यूएन महासभा में 193 देशों के मत का सपोर्ट भी मिला. इसके बाद से ही हर साल 20 मार्च को इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे मनाया जाने लगा.


इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे की इस साल की थीम
बता दें कि इस साल की इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे की थीम है 'शांत और समझदार बने रहें और दूसरों के प्रति दया की भावना बनाए रखें (Keep Calm, Stay Wise and Be Kind)'. इसका मतलब है कि जीवन में चाहे जैसा भी समय हो इंसान को हमेशा शांत और समझदार बने रहना चाहिए. इससे जीवन में वह प्रगति की तरफ बढ़ता है. इसके साथ ही दूसरों के प्रति दया भावना को हमेशा रखना चाहिए. इससे लोग जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहते हैं. 


ये भी पढ़ें-


बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा है सस्ते में प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका, मेगा ई-ऑक्शन में ऐसे लें हिस्सा


करने वाले हैं यात्रा तो चेक लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, आज रेलवे ने किया 263 ट्रेनों को रद्द, कई रिशेड्यूल