Vir DAS Latest Post: स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास (Vir DAS) की खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है. हाल ही में उन्हें एमी एवॉर्ड (Emmy Award) से नवाजा गया. जिसे लेकर अब वो इंडिया वापस भी लौट चुके हैं. लेकिन जब वीर एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें सिक्योरिटी ने रोक लिया और फिर कुछ अजीबोगरीब सवाल किए. जिसकी जानकारी वीर ने एक फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को दी है. जानिए क्या है पूरा मामला....


वीर दास को अवॉर्ड के साथ सिक्योरिटी ने रोका


दरअसल वीर दास ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की. जिसमें वो अपने एमी अवॉर्ड के साथ पोज देते हुए दिखाई दिए. लेकिन इस तस्वीर के साथ उन्होंने वो बातचीत भी शेयर की और एयरपोर्ट पर उनकी सिक्योरिटी ऑफिसर के साथ हुई थी. वीर ने बताया कि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी ने उन्हें अवॉर्ड के साथ रोक लिया और कुछ अटपटे सवाल किए. नीचे देखिए उनकी बातचीता का एक हिस्सा....


'अधिकारी - बैग में मूर्ति है क्या? मैं – नहीं सर अवॉर्ड है..


अधिकारी - इसमें एक शार्प प्वॉइंट है? मैं - सर शार्प नहीं है..उसका पंख है.


अधिकारी - अच्छा अच्छा, दिखाइए..' फिर उन्होंने पूछा – बधाई हो..क्या करते हो...मैं – कॉमेडियन हूं सर...जॉक सुनाता हूं...


अधिकारी – जॉक सुनाने के लिए पुरस्कार मिलत हैं ? मैं – मुझे भी अजीब लगा सर...



अवॉर्ड की खुशी जाहिर करते हुए वीर ने कही ये बात


वहीं अवॉर्ड जीतने के बाद वीर दास ने अपने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, ये मेरी टीम और नेटफ्लिक्स के लिए है.. जिनके बिना ये बिल्कुल भी संभव नहीं होता. मेरे लिए ये बहुत महत्वपूर्ण है. ये अवॉर्ड सिर्फ मेरे काम की मान्यता नहीं है बल्कि भारत की कई कहानियों और आवाज़ों का जश्न है. कहानियां जो हमें हंसाती हैं, एक करती हैं और सबसे जरूरी बात एकजुट करती हैं. यह भारत के लिए भारतीय कॉमेडी के सात साथ कलाकारों के लिए है..'


ये भी पढ़ें-


‘क्या खूबसूरत दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई’...जब जूही चावला से पूछा गया ये सवाल, जवाब सुन रह जाएंगे दंग