Most Watched Indian Web Series: पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड सितारे ओटीटी के लिए भी खूब काम कर रहे हैं. इस लिस्ट में अजय देवगन (Ajay Devgn), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) शामिल हैं. लेकिन इस साल एक ऐसे स्टार ने ओटीटी पर एंट्री मारी कि सभी बड़े सितारे पीछे छूट गए. हम बात कर रहे हैं शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की. उनकी वेब सीरीज 'फर्जी' (Farzi) कुछ समय पहले रिलीज हुई थी और ये पहली इंडियन सीरीज बन गई है, जिसे सबसे ज्यादा लोगों ने देखा है.


टॉप पर शाहिद कपूर की वेब सीरीज 'फर्जी'
Ormax Media ने हाल ही में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टॉप वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि टॉप पर 'मिर्जापुर', 'सैक्रेट गेम्स' और 'द फैमिली मैन' जैसी पॉपुलर सीरीज नहीं है बल्कि शाहिद कपूर की वेब सीरीज 'फर्जी' ने पहली जगह बनाई है. इस सीरीज से शाहिद कपूर ने ओटीटी पर डेब्यू किया था, जिसे 3.7 मिलियन यानी 3.7 करोड़ व्यूज मिले थे. बताया जा रहा है कि अब सीरीज के व्यूज 4 करोड़ पहुंच गए हैं. 






लोगों को बहुत पसंद आई 'फर्जी' सीरीज
शाहिद कपूर की फर्जी एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे राज और डीके की जोड़ी ने डायरेक्ट किया था. इसमें केके मेनन, राशि खन्ना, भुवन अरोड़ा और जाकिर हुसैन जैसे नजर आए थे. ये सीरीज इस साल फरवरी में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.


लिस्ट में 'सैक्रेड गेम्स' का कोई भी सीजन नहीं
सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में दूसरे नंबर पर अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'रूद्रा: द एज ऑफ डार्कनेस' (Rudra: the Edge of Darkness) है. इसे 35 मिलियन व्यूज मिले है. 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) और 'पंचायत 2' (Panchayat 2) 32 मिलियन और 29.6 मिलियन व्यूज के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. 'क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स' पांचवें स्थान पर है, जिसे 29.1 मिलियन व्यूज मिले हैं. 


हैरानी की बात ये है कि जबरदस्त पॉपुलैरिटी के बाद भी 'सैक्रेड गेम्स' (Sacred Games) के किसी भी सीजन को टॉप 10 में जगह नहीं मिली है. इसके पीछे की वजह भारत में नेटफ्लिक्स के कम सब्सक्राइबर्स होना बताया जाता है.


यह भी पढ़ें-Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान की 'टाइगर 3' ने पहले दिन इस मूवी को चटाई धूल, लेकिन इस सुपरस्टार की दो फिल्मों के आगे हुई ढेर