Masaba Masaba 2 Premier: बी-टाउन की मां-बेटी यानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) पर आधारित वेब सीरीज ‘मसाबा मसाबा’ (Masaba Masaba) साल 2020 की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज में से एक थी. शो का दूसरा सीजन भी जल्द ही नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आने वाला है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खैर, अब ये इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है, क्योंकि इसके प्रीमियर का ऐलान कर दिया गया है.


मसाबा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वेब सीरीज ‘मसाबा मसाबा’ के दूसरे सीजन का प्रोमो (Masaba Masaba Season 2 Promo) रिलीज कर दिया है. साथ ही घोषणा की गई है कि ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 29 जुलाई 2022 को रिलीज की जाएगी. प्रोमो में देखा जा सकता है कि मसाबा गुप्ता अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट करती हैं और परेशान लगती हैं. वह जब बाथरूम से बाहर निकलती हैं तो उनकी मां नीना गुप्ता भी परेशान नजर आती हैं. इसके साथ मसाबा ने बताया है कि वह लोगों को मोटिवेट करने के बारे में सोच रही हैं और उनके पास कुछ गुड न्यूज है. इस सीरीज का ये प्रोमो वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस उनके शो के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.






मसाबा और नीना की जोड़ी के साथ साल 2020 में ‘मसाबा मसाबा’ का पहला सीजन काफी सक्सेसफुल रहा. सीरीज में दोनों मां-बेटी की जोड़ी ने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. ये सीरीज मसाबा और नीना के संघर्ष और उनकी जिंदगी को बयां करती है. सेलिब्रिटीज से लेकर दर्शकों तक ने उनकी वेब सीरीज पर भरपूर प्यार बरसाया था.


यह भी पढ़ें


Shiney Ahuja को Bigg Boss 16 के मेकर्स ने किया अप्रोच, कभी रेप केस में पहुंचें थे जेल


Sonyaa Ayodhya कौन है? जो Salman Khan के शो Bigg Boss 16 में एंट्री को लेकर बटोर रही हैं सुर्खियां