Shiney Ahuja Might Be Enter In Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) को लेकर इन दिनों काफी बज़ देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से खबर आने लगी है कि मेकर्स शो में एंट्री के लिए सेलेब्स को अप्रोच करने लगे हैं. हर बार जैसे ही कलर्स चैनल पर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) खत्म होता है, बिग बॉस (Bigg Boss Makers) के मेकर्स अपना शो लॉन्च कर देते हैं. जुलाई में खतरों के खिलाड़ी 12 का प्रीमियर होने वाला है, इसी बीच अब फैंस के मन में ये जानने के लिए उत्सुकता है कि आखिर सलमान खान के शो के अपकमिंग सीजन में कंटेस्टेंट के तौर पर कौन-कौन से सेलेब्स नजर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के मेकर्स ने बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja) को इस शो में एंट्री के लिए अप्रोच किया है.
इस सीजन में हाई वोल्टेज ड्रामा दिखाने के लिए मेकर्स ऐसे लोगों को शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं, जिसका किसी ना किसी कंट्रोवर्सी से नाम जुड़ा हो. इतना ही नहीं बल्कि रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के लिए मेकर्स शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja) को मुंहमांगी रकम देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हालांकि अभी शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja) और मेकर्स के बीच इस शो को लेकर बातचीत चल रही है, कुछ भी कंफर्म नहीं हो पाया है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि मेकर्स चैन की सांस तभी ले पाएंगे जब शाइनी आहूजा इस शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार होंगे. माालूम हो शाइनी आहूजा पर साल 2009 में उन्हीं के घर में काम करने वाली मेड ने रेप करने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें:- Kiara Advani On Relationship : बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का खुलासा- बिना शादी के भी साथ में रहा जा सकता है
इसके अलावा भी एक्टर पर कई तरह के संगीन आरोप लगाए गए. शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja) को दो साल बाद 7 साल की सजा कोर्ट ने सुनाई थी. हालांकि बाद में हाई कोर्ट में अपील कर शाइनी (Shiney) बेल पर रिहा हो गए. रेप का आरोप लगने पर एक्टर ने अपने बयान में कहा था कि ये किसी प्रकार का रेप नहीं था, बल्कि जो भी हुआ दोनों की सहमति से हुआ था. इतना ही नहीं बल्कि शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja) के इस बयान के बाद उनकी नौकरानी भी पलट गई. लेकिन इन सबके बीच एक्टर का करियर चौपट हो गया.
ये भी पढ़ें:- छोटे पर्दे पर सिक्का जमाने के बाद Kavita Kaushik करेंगी ओटीटी डेब्यू, Tera Chhalaava में आएंगी नजर