Trial By Fire web series Trailer Out Now: अक्सर देखा गया कि फिल्में और वेब सीरीज किसी भी सच्ची घटना से हमें अच्छे तरीके से रूबरू कराती हैं. ऐसी ही एक सच्ची घटना पर आधारित वेब सीरीज 'ट्रायल बाय फायर' (Trial By Fire) आ रही है, जिसे  साल 1997 में दिल्ली के उपहार सिनेमा अग्निकांड पर बनाया गया है. बुधवार को इस सीरीज का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. नेटफ्लिक्स (Netflix) की इस सीरीज में बॉलीवुड एक्टर अभय देओल (Abhay Deol) लीड रोल में मौजूद हैं. 


सामने आया 'ट्रायल बाय फायर' का ट्रेलर


हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर अभय देओल 'ट्रायल बाय फायर' वेब सीरीज के जरिए वापसी कर रहे हैं. इस सीरीज के ट्रेलर को 4 जनवरी को नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है. 'ट्रायल बाय फायर' के इस ट्रेलर में आप ये साफ देख सकते हैं कि साल 1997 में साउथ दिल्ली का उपहार सिनेमा आग की लपटों में समा गया था. शो के दौरान भीषण आग लगने से उपहार सिनेमा बड़े हादसे का शिकार हुआ.


इस अग्निकांड में सैंकड़ों परिवार वालों को सदस्यों ने अपनी जान गंवाई थी. उनमें से एक परिवार नीलम और शेखर कृष्णमूर्ती ने भी अपने दो बच्चों को उपहार सिनेमा के अग्निकांड में खो दिया. जिसे ट्रायल बाय फायर के इस ट्रेलर में दिखाया गया है. साथ ही 'ट्रायल बाय फायर' सीरीज उपहार सिनेमा अग्निकांड के पीछे की साजिश का भी पर्दाफाश करती नजर आएगी. 



कब रिलीज होगी 'ट्रायल बाय फायर'


अभय देओल (Abhay Deol) के अलावा आपको 'ट्रायल बाय फायर' के इस ट्रेलर में हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर, आशीष विद्यार्थी, राजेश तैलांग और एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे की झलक दिखाई देगी. बात की जाए 'ट्रायल बाय फायर' (Trial By Fire) के रिलीज डेट के बारे में तो ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 13 जनवरी को रिलीज होगी. इस ट्रेलर को बाद हो हर कोई इस वेब सीरीज के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहा है.


यह भी पढ़ें- Esha Gupta With Boyfriend: बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली के इस पार्क में घूमती दिखीं ईशा गुप्ता, वीडियो देख आपको भी कपल पर आ जाएगा प्यार