Anushka Kaushik: 'घर वापसी'(Ghar Wapsi), 'थार'(Thar)और 'क्रैश कोर्स'(Crash Course)जैसी फिल्मों के लिए पहचानी जाने वाली अनुष्का कौशिक (Anushka Kaushik) अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'गर्मी'(Garmi) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia)के बारे में बात करते से लेकर उनके साथ अपने काम के अनुभव के बारे कई बात शेयर की. 


एक्ट्रेस ने तिग्मांशु की तारीफ 
अनुष्का कौशिक ने कहा कि ''तिग्मांशु सर अपने आप में एक संस्था हैं. कभी-कभी मैं उन सीनों के लिए भी सेट पर बैठ जाती थी. जिनमें मैं शामिल नहीं  रहती हूं उस सीन के शूटिंग को देखने के लिए भी मैं रुक जाती हूं. मेरा मानना है की हर एक एक्टर की अपनी समझ होती है,लेकिन तिग्मांशु सर किस तरह सभी को एक साथ एक फ्रेम में लाते है ये किसी जादुई से कम नहीं है. कभी-कभी हमारे पास स्क्रिप्ट नहीं होती थी और हम सेट पर जाते थे तो वो हमें बताते थे कि क्या करने की जरूरत है. मुझे लगता है कि एक एक्टर के रूप में भी ये सबसे दिलचस्प हिस्सा था.''


अनुष्का कौशिक ने कहा ये बात
एक्ट्रेस ने कहा कि तिग्मांशु सर दूसरे डायरेक्टर से बहुत अलग हैं और उनके साथ काम करने में बहुत आनंद आया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने आगे शेयर किया कि, "अगर मैं तिग्मांशु सर के काम करने के तरीके की बात करूं तो वो दूसरे  फिल्म डायरेक्टरों  से बिल्कुल ही अलग हैं जिनके साथ मैंने काम किया है क्योंकि उनका फिल्म बाकि डायरेक्टर से बहुत ही अलग रहता है और इसके साथ ही वो आपको अपने किरदार की गहराई में जानें के लिए पूरी आजादी देतें हैं." 


आखिर क्या है  कहानी
अगर वेब  सीरीज की कहानी की बात करे तो, छात्र राजनीति पर आधारित ये वेब सीरीज 'गर्मी' में मुकेश तिवारी (Mukesh Tiwari),विनीत कुमार (Vineet Kumar) और जतिन गोस्वामी (Jatin Goswami)भी हैं. एक्ट्रेस अनुष्का के लिए तिग्मांशु के साथ काम करना एक शानदार अवसर है और सीखने का अनुभव भी. 


ये भी पढ़े:ना नाम लिया, ना टैग किया.... फिर भी Urvashi Rautela कई बार जता चुकी हैं क्रिकेटर Rishabh Pant के लिए अपना प्यार