Aamna Sharif Comeback From Damaged Web Series: बॉलीवुड एक्ट्रेस आमना शरीफ (Aamna Sharif Comeback) एक बार फिर से कमबैक कर लिया है. लेकिन इस बार आमना (Aamna) ने किसी बेचारी सी घरेलू लड़की के कैरेक्टर में वापसी नहीं की है बल्कि पावरफुल एक्ट्रेस के अवतार में वापसी की है. कहीं तो होगा वो (Kahiin to Hoga Wo) और कसौटी जिंदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay 2) जैसे प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकीं आमना (Aamna Sharif Ott Debut) अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वापसी करने जा रही हैं.  आमना शरीफ (Aamna Sharif) वेब सीरीज डैमेज्ड 3 (Damaged 3) में अहम भूमिका निभाती हुई नजर आने वाली हैं. आमना (Aamna) इस बात से बेहद खुश हैं कि उन्हें ऐसा रोल ऑफर हुआ है जिसके जरिए वो अपने भीतर के एक्टर को चुनौती दे पा रही हैं.


 हाल ही में एक इंटरव्यू में आमना (Aamna Sharif New Project) ने अपने प्रोजेक्ट और किरदार के बारे में खुलकर बाती की. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने कसौटी जिंदगी की 2 में काम किया था. उसके बाद जानबूछ कर थोड़े समय के लिए ब्रेक ले लिया था. मुझे अब आप स्क्रीन पर पहले से ज्यादा देख पाएंगे. आमना (Aamna Sharif On Web Series) ने कहा कि इस वेब सीरीज में मेरा रोल न सिर्फ एक टफ पुलिस ऑफिसर का होने वाला है बल्कि थोड़ा ग्रे शेड रोल भी है. साथ ही आमना (Aamna Sharif) ने ये भी बताया कि इस रोल के लिए उन्होंने कैसे तैयारी की. आमना ने कहा- किरदार को मैं पूरी तरह से खुद में उतारना चाहती थी और इसलिए मैंने कुछ वर्कशॉप कीं और खुद के ऊपर भी काम किया.






आमना (Aamna Sharif) ने ये भी बताया कि शूटिंग शुरू होने के 10 दिन पहले से वो अपने करीबियों और सोशल सर्किल से पूरी तरह कट चुकी थीं. आमना (Aamna Sharif) के अनुसार, वो बस खुद में ही रहना चाहती थीं. उन्होंने पुलिस ऑफिसर्स के बहुत सारे इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी देखीं. जिससे उन लोगों का तौर तरीका, और बॉडी लैंग्वेज समझने में काफी आसानी हुई. इतना ही नहीं वो लोग कैसे माहौल में कैसा व्यवहार करते हैं ये सब भी नोटिस किया. आमना (Aamna Sharif Web Series) इस सीरीज में कई सीन में बंदूक का इस्तेमाल करती हुई नजर आएंगी. उनका कहना है कि पूरी जिंदगी में उन्होंने इसका कभी यूज नहीं किया.






ये भी पढ़ें :- Malaika Arora Divorce: Arbaaz Khan से तलाक के बाद बेहद बुरे हाल में थीं मलाइका, निराशा से ऐसे खुद को निकाला था बाहर!


आमना ने इस बारे में बताया कि उनके निर्देशक विक्रांत (Vikratnt) ने शूटिंग से पहले एक गन दी थी जिसे वो अपने घर में साथ रखती थीं. उन्होंने आमना से प्रैक्टिस  लिए भी कहा था. उनका कहना था कि इसे अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लो जिससे जब तुम सेट पर आओ तो बंदूक पकड़ना अप्राकृतिक ना लगे. आमना (Aamna Sharif) ने ये भी बताया कि उन्होंने जिंदगी में कभी गाली नहीं जी, ऐसे में इसके लिए भी उन्हें वर्कशॉप (Workshop) लेनी पड़ी ताकि स्क्रीन पर जो गालियां निकले वो एकदम स्वाभाविक लगें. कई दिनों तक आमना ने गाली देने की प्रैक्टिस की.


ये भी पढ़ें :- Baby Shower Photos: Aditya Narayan ने शेयर की पत्नी के बेबी शावर की तस्वीरें, गालों पर किस करके जताया प्यार