Malaika Arora Arbaaz Khan Divorce: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) की शादी और तलाक दोनों ही खबरों ने एक समय खासी सुर्खियां बटोरी थीं. आपको बता दें कि मलाइका और अरबाज की शादी साल 1998 में हुई थी. वहीं, शादी के 19 साल बाद 2017 में इनके बीच तलाक हो गया था. मलाइका और अरबाज का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है.
आज हम आपको एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के एक इंटरव्यू के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने तलाक और इसके बाद उनकी मनोदशा कैसी थी, इसके बारे में बताया था. मलाइका की मानें तो तलाक से पहले उनके मन में कई सवाल चल रहे थे. मलाइका कहती हैं कि इस निर्णय से सीधे तौर पर ना सिर्फ दो परिवारों पर असर पड़ने वाला था बल्कि उनका बेटा अरहान भी इससे अछूता नहीं रह पाता. मलाइका ने इस इंटरव्यू में यह भी कहा कि वे इस बात को लेकर भी चिंता में थीं कि क्या वे आगे पहले की ही तरह काम कर सकेंगी?
बहरहाल, अरबाज खान और मलाइका के बीच आखिर तलाक हो ही गया था. इस इंटरव्यू में मलाइका ने आगे यह भी बताया था कि तलाक के बाद हुई निराशा और अवसाद से उबरने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए थे. एक्ट्रेस की मानें तो पॉजिटिव रहने के लिए उन्होंने योग और ध्यान का सहारा लिया था.
Watch: Malaika Arora का 'राम चाहे लीला' गाने पर डांस देखकर खुला रह गया Terence Lewis का मुंह