Rucha Hasabnis baby Boy: टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में राशि का किरदाने निभाने वाली एक्ट्रेस रुचा हसबनीस (Rucha Hasabnis) दूसरी बार मां बन गई हैं, एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया है. रुचा ने बेटे के जन्म के बाद उसकी प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. हालांकि, उन्होंने मीडिया से बच्चे का चेहरा छिपाए रखा है लेकिन तस्वीर में बेबी के नन्हे पैर नजर आ रहे हैं. 


इंस्टाग्राम पर नवजात बच्चे की फोटोशेयर करके हुए रुचा ने प्यारा सा कैप्शन लिखा, "रुही की क्लिक की ये फोटो शानदार है, और ये एक बेबी बॉय यानी बेटा है...." वहीं तस्वीर में बेटे के सामने रखे एक बोर्ड पर आप जादू हो लिखा है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर रुचा के लिए बधाइयों का तांता लग गया है. उनके को-स्टार्स एक्ट्रेस को बेबी के आगमन की मुबारकबाद दे रहे हैं. साथ ही एक्ट्रेस के फैंस भी उनके बेबी की तारीफ करते नहीं थक रहे. 






रुचा हसबनीस (Rucha Hasabnis) पहले एक बेटी को जन्‍म दे चुकी हैं. दूसरी बार प्रेग्‍नेंट होने पर उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक प्‍यारा पोस्‍ट शेयर करके फैंस को गुड न्‍यूज की जानकारी दी थी. रुचा ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर अनोखे अंदाज में दी थी.  इंस्‍टाग्राम पर एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की एक तस्‍वीर पोस्‍ट की है, जिसमें वह एक कैनवास पर 'बिग सिस्‍टर' लिखती नजर आ रही है. इस तस्‍वीर के साथ रुचा ने कैप्‍शन में लिखा है, 'वन मोर टू एडोर.' 


प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेस अलग-अलग अंदाज में मैटरनिटी लीव को एंजॉय करती दिखी थीं. सोशल मीडिया पर रुचा ने अपना ग्लैमरस मॉमी अंदाज दिखाया था. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश मैटरनिटी वियर में चिल करती नजर आती थीं. 






रुचा की बेटी के जन्म की बात करें तो वो साल 2019 में पहली बार मां बनी थीं. शादी के बाद से ही एक्ट्रेस ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और फैंस के साथ अपने ग्लैमरस लुक्स शेयर करती रहती हैं. रुचा ने साल 2015 में महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से राहुल शादी की थी. फिलहाल टीवी की ये जानी-मानी एक्ट्रेस अपनी फैमिली लाइफ और मदरहुड को खुलकर एंजॉय कर रही हैं. 


यह भी पढ़ें- अपनी नन्ही परी को गोद में लेते रो पड़े थे रणबीर कपूर....तो ऐसा था मां Alia Bhatt का रिएक्शन