Kavita Kaushik On Having Baby: कविता कौशिक (Kavita Kaushik) टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं, वो बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. साल 2017 में अपने फ्रेंड और बिजनेसमैन रोनित बिस्वास (Ronnit Biswas) से कविता कौशिक ने शादी कर ली थी. हाल ही में कविता कौशिक ने बताया कि आखिर वो लोग पैरेंट्स क्यों नहीं बनना चाहते हैं?


एक इंटरव्यू के दौरान कविता कौशिक से जब फैमिली प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने जवाब में कहा- एक कुत्ता और एक बिल्ली है मेरे पास. कविता के अनुसार बस यही उनका परिवार है. कविता का कहना है कि उन्हें बिल्कुल भी इस बात की ख्वाहिश नहीं है कि इस अधिक आबादी वाले देश में बच्चा पैदा करें.


अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए कविता ने कहा कि एफआईआर (FIR) को अलविदा कहने के बाद उन्होंने पंजाबी फिल्मों में काम किया. लेकिन उन्हें जो अटेंशन टीवी के जरिए मिलती है, वो किसी और माध्याम के जरिए नहीं मिली. उससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने कहा था कि गलत नहीं करना चाहती मैं किसी बच्चे के साथ. कविता ने आगे कहा था कि 40 की उम्र में अगर मैं मां बनूंगी तो जब बच्चा 20 साल का होगा, हम बूढ़े हो जाएंगे. एक्ट्रेस के अनुसार वो नहीं चाहतीं कि अपने बूढ़े पेरेंट्स का ख्याल उनका बच्चा सिर्फ 20 साल की उम्र में रखे.


ये भी पढ़ें:- शादी के एक साल के अंदर ही चल बसे थे पहले पति, फिर किशोर कुमार की चौथी पत्नी बनी थीं Leena Chandavarkar


FIR सीजन 2 को लेकर कविता कौशिक ने कही ये बात


कविता का कहना है कि ये दुनिया एक अच्छी जगह बने, ऐसे में वो नहीं चाहतीं कि भीड़भाड़ वाले शहर में उनका बच्चा बड़ा हो और उसे स्ट्रगल करने के लिए छोड़ दिया जाए. इस दौरान कविता कौशिक (Kavita Kaushik) से पूछा गया कि क्या एफआईआर का दूसरा सीजन आने वाला है? कविता ने कहा कि अगर ऐसा कुछ होता है तो उन्हें दोबारा से एफआईआर में काम करने से कोई आपत्ति नहीं है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि नए सीजन को लेकर बात तो हुई थी, लेकिन चीजें सही जगह तक नहीं पहुंच पाईं. कविता ने आगे कहा कि कुछ महीने पहले दोबारा शो पर काम करने की बात हो रही थी लेकिन टीम अभी दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त है. 


ये भी पढ़ें:- Brahmastra Box Office Collection: दूसरे दिन भी रणबीर-आलिया की फिल्म की धूम, इतने करोड़ का किया बिजनेस