बॉलीवुड ने हमेशा से ही नई प्रतिभाओं का खुले हाथों से स्वागत किया है. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की. शाहरुख खान के अलावा इरफान खान और पंकज कपूर ने टीवी से ही अपने करियर की शुरुआत किया. यहां हम कुछ ऐसे ही बेहतरीन कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की और बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम हासिल कर रहे हैं.


इस कैटेगरी में सबसे पहले और बड़ा नाम एक्ट्रेस विद्या बालन का आता है. विद्या बालन ने 90 के दशक में आने वाले सीरियल 'हम पांच' में काम किया. इसके अलावा उन्होंने पलास सेन के एक सॉन्ग भी परफॉर्म किया. साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'परिणीता' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया और इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और आज अपना अलग मुकाम हासिल किया है.


आयुष्मान खुराना



आयुष्मान खुराना को बॉलीवुड का चॉकलेट ब्वॉय कहा जाता है. उन्होंने एमटीवी में बतौर वीजे काम किया. इससे पहले वे आरजे थे. लेकिन जब उन्होंने एमटीवी का रोडीज जीता, उसके बाद उनके कैरियर में उछाल आया. उन्होंने द वॉइस ऑफ यंगिस्तान और एमटीवी वास्सप में हिस्सा लिया. आयुष्मान खुराना ने 'विक्की डोनर', 'बरेली की बरफी', 'आर्टिकल 15' और 'अंधाधुन' जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं.


राम कपूर



राम कपूर ने साल 1997 से टीवी की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने 'कसम से' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' मैं अपने दमदार परफॉर्मेंस फैंस का दिल जीता. उन्होंने 'गोलमाल रिटर्न्स', 'उड़ान', 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक,' 'एजेंट विनोद', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'हमशक्ल', 'बार बार देखो', 'लवयात्री', 'थप्पड़' जैसी फिल्मों में काम किया.


प्राची देसाई



एकता कपूर के सीरियल 'कसम से' लोगों का दिल जीतने वाली प्राची देसाई ने बॉलीवुड में बहुत जल्दी शोहरत हासिल की. प्राची झलक दिखला जा सीजन 2 में की विजेता भी रहीं. इसके बाद उन्होंने 'रॉक ऑन', 'लाइफ पार्टनर', 'वंस अपोन टाइम इन मुंबई', 'बोल बच्चन', 'पुलिसगिरी', 'अजहर', 'रॉक ऑन 2' में काम किया.


मौनी रॉय



मौनी रॉय ने साल 2006 में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से टीवी इंडस्ट्री में बतौर सपोर्ट एक्ट्रेस डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने दो सहेलियां और कस्तुरी में भी सपोर्टिंग रोल निभाया. उन्हें 'देवों के देव... महादेव' और 'नागिन' से पॉपुलैरिटी मिली. साल 2018 अक्षय कुमार स्टारर 'गोल्ड' में उन्हें अक्षय के अपॉजिट किरदार मिला. इसके बाद उन्होंने 'रोमियो अकबर वाल्टर' और 'मेड इन चाइना' में काम किया. वह अब फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगी.


ये भी पढ़ें-


Drugs Case: कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर NCB का छापा, सर्च के दौरान बरामद किया गांजा


बॉलीवुड में पांच ऐसी शादियां, जहां धर्म की दीवार टूटी, रिश्ते भी लंबे वक्त से बने हैं