देश में लव जिहाद का मुद्दा समय-समय पर उठाया जाता है. इसे लेकर लोग हिंसक भी होते हैं और सामाजि और राजनीतिक मुद्दा बनाते हैं. ये वही लोग हैं, जो बचपन से बॉलीवुड फिल्में देखकर बढ़े हुए हैं और बढ़े से बूढ़ें हुए हैं. ये कई सेलेब्स को फॉलो भी करते हैं, उनके स्टाइल को कॉपी करते हैं और डायलॉग्स मारकर अन्य लोगों को इम्प्रेस करते हैं, लेकिन इनकी अच्छी बातों और प्यार बीच में ही खा जाते हैं. बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने अंतरधर्म शादी की है. धर्म और जाति को अपने प्यार में हस्तक्षेप नहीं करने दिया.


शाहरुख खान और गौरी खान


यहां हम ऐसी कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इन लिस्ट में सबसे पहले नाम बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान का नाम आता है. गौरी छिब्बर हिंदू ब्राह्मण परिवार से आती हैं. अपने परिवार के लगातार विरोध के बाद भी उन्होंने शाहरुख खान से प्यार करना नहीं छोड़ा. साल 1991 में दोनों ने शादी की और आजतक साथ निभा रहे हैं. दोनों की तीन बच्चे हैंः आर्यन, सुहाना और अबराम.


 कुनाल केमू और सोहा अली खान



बॉलीवुड एक्टर कुनाल केमू और एक्ट्रेस सोहा अली खान ने 25 जनवरी 2014 को शादी की. साल 2009 में आई फिल्म ढूंढ़ते रह जाओगे के सेट पर दोनों की पहली मुलाकात हुई और दोनों को प्यार हो गया. शादी से पहले दोनों कई दिनों तक लिव-इन में रहे. इसके बाद शादी की. दो महीने बाद इनकी शादी का सात साल पूरे हो जाएंगे.


सैफ अली खान और करीना कपूर



बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल में से एक सैफ अली खान और करीना कपूर ने 16 अक्टूबर 2012 में शादी की. साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'टशन' में दोनों ने पहली बार काम किया और इसी दौरान एक-दूसरे प्यार हुए. लंबे वक्त एक-दूसरे को डेट करने के बाद करीना ने सैफ से शादी की. लोगों को लगा था कि सैफ से शादी के बाद अपना धर्म परिवर्तन करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि शादी के बाद करीना ने अपने आगे खान लगा लिया.

रितेश देशमुख और जेनिलिया डीसूजा


बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने महाराष्ट्रीयन हिंदू होने के बावजूद मैंगलोरियन कैथोलिक जेनिलिया डीसूजा से साल 2012 में शादी की. दोनों ने कैथोलिक और महाराष्ट्रीयन परंपरा से शादी की. शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को लगभग 8 साल डेट किया. अब रितेश और जेनेलिया के दो लड़के हैं.


मनोज बाजपेयी और शबाना रजा



बॉलीवुड एक्टर ने मनोज बाजपेयी ने भी एक्ट्रेस शबाना रजा से साल 2006 में इंटररिलिजन मैरिज की. शादी के बाद शबाना ने अपना नाम नेहा रख लिया. ये नाम उनकी पहली फिल्म 'करीब' का ऑनस्क्रीन नाम था. इस फिल्म में उनके अपॉजिट बॉबी देओल थे. दोनों की एक बेटी है.


ये भी पढ़ें-


फीस के मामले में भी भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन हैं रानी चटर्जी, काजल राघवानी और आम्रपाली एक फिल्म के लेती हैं इतने रुपए


इस वजह से लोगों के दिल पर राज करता है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', हर एपिसोड में होते हैं आम आदमी से जुड़े मुद्दे