Ananya Panday in Pinch 2: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) हाल ही में अरबाज खान (Arbaaz Khan) के चैट शो पिंच 2 (Pinch 2) में नज़र आईं. इस दौरान उन्होंने ट्रोलर्स के उन कमेंट्स पर रिएक्शन दिए जो अक्सर उन्हें पिंच करते हैं. अरबाज खान ने अनन्या को ट्रोलर्स के कुछ कमेंट्स पढ़कर सुनाए और बदले में अनन्या ने भी मजेदार जवाब देकर शो को और दिलचस्प बना दिया. अरबाज ने ट्रोलर का एक कमेंट पढ़ा, जिसमें लिखा था-आप शादी क्यों नहीं करतीं.



अनन्या ने इसपर घबराते हुए रिएक्शन दिया, शादी नहीं बाबा नहीं, 30 साल की उम्र के बाद पूछना ये सवाल.इसके बाद अरबाज ने एक और ट्रोलर का कमेंट पढ़ा जिसमें लिखा था-आपका एक्सेंट सुनकर मेरे कान के परदे फट जाते हैं.अनन्या इस पर रिएक्शन देते हुए कहती हैं-ओह,ओह सैड, मैं आपके लिए टिश्यू भेजती हूं. इसके बाद एक ट्रोलर ने कहा, आपका नाम अनन्या पांडे नहीं फेक पांडे होना चाहिए, अनन्या बोलती हैं-आप कुछ भी बोल सकती हैं लेकिन मैं आर्टिफिशियल बिलकुल नहीं हूं, मैं 100% रियल हूं.'


इसके बाद अनन्या को अरबाज एक और चुभने वाला कमेंट पढ़कर सुनाते हैं जिसमें लिखा होता है, स्ट्रगलिंग दीदी. अनन्या इसपर कहती हैं-आप सब लोग मुझे स्ट्रगलिंग दीदी क्यों बुलाते हैं, ये काफी फनी लगता है. अनन्या आगे ये भी कहती हैं कि हर नफरत का जवाब प्यार ही होना चाहिए.




आपको बता दें कि 22 साल की अनन्या ने 2019 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद अनन्या पति पत्नी और वो, खाली पीली जैसी फिल्मों में नजर आईं. अनन्या के पास इस समय दो बड़ी फ़िल्में हैं.इनमें एक विजय देवराकोंडा की फिल्म लाइगर तो दूसरी शकुन बत्रा की एक अनाम फिल्म शामिल है जिसमें वह दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगी.  


ये भी पढ़ें:


जब Arbaaz Khan से पूछा गया कि Salman Khan का भाई होने के क्या नुकसान हैं? पढ़िए क्या मिला जवाब


ट्रोलर ने Ayushmann Khurrana से कहा था, 'आप हीरो की तरह नहीं दिखते, जानिए एक्टर ने क्या दिया जवाब'