Arbaaz Khan spoke on being Salman Khan Brother: एक्टर अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) अपने शो पिंच 2 (Pinch 2) को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. पिंच का नया सीजन ऑनएयर हो चुका है और आपको बता दें कि पिंच 2 के पहले ही एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) ने आकर धमाल मचा दिया था. अरबाज़ के इस पॉपुलर चैट शो के अगले एपिसोड में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) नज़र आने वाले हैं. इस बीच अरबाज़ खान अपने एक इंटरव्यू के चलते सुर्ख़ियों में हैं. अरबाज़ से पूछा गया था कि सलमान का भाई होने के क्या नुकसान आपको नज़र आते हैं?




 
इस सवाल के जवाब में अरबाज़ ने कहा है कि, ‘मुझे नहीं लगता कि सलमान खान का भाई होना नुकसान वाली बात है. असल मायनों में देखें तो इसमें नुकसान कैसा ? यह कह देना कि सलमान का भाई होने के नाते एक्स्पेक्टेशंस काफी हाई होती हैं, गलत होगा, क्योंकि इस प्रोफेशन को मैंने चुना था. यह मेरे ऊपर किसी ने थोपा नहीं था. मैंने ही यह प्रोफेशन चुना जहां मेरे पिता सलीम खान और भाई सलमान खान हैं’. 
 
अरबाज़ आगे कहते हैं, ‘मैं किस प्रेशर में हूं यह देखना उनका काम और उनकी चिंता का विषय नहीं है, लोग मेरी तुलना किससे करते हैं मैं इस बात की चिंता कतई नहीं करता.मैं अपनी लड़ाई खुद लड़ता हूं, मेरी खुद की एक जर्नी है. हो सकता है कि मैं सलमान जितना पॉपुलर और बड़ा स्टार नहीं हूं लेकिन इससे मुझे कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ता, मेरी खुद की एक जर्नी है जिसे मैं एन्जॉय करता हूं’. 




 
इस इंटरव्यू के दौरान अरबाज़ यह भी कहते हैं कि, ‘ना मेरे ऊपर कोई प्रेशर है और ना ही मैं इसे इस तरह से देखता हूं, इसलिए मुझे इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता’. आपको बता दें कि सलीम खान साहब के तीन बेटे और दो बेटियां हैं. 


ये भी पढ़ें:   


Raj Kundra से लेकर Rhea Chakraborty-Sanjay Dutt तक, जब इन आरोपों के चलते सेलेब्स को खानी पड़ी जेल की हवा


पुलिस रेड के दौरान रो पड़ी थीं Shilpa Shetty, Raj Kundra से भी हुई थी बहस!