Ayushmann Khurrana on trolling: सलमान खान (Salman Khan) के बाद अब एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) के शो पिंच (Pinch 2) में नज़र आने वाले हैं. इस शो का टीजर वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया है जिसमें आयुष्मान खुराना अपने चिरपरिचित अंदाज़ में जवाब देते नज़र आते हैं. ट्रोलिंग से जुड़े ऐसे ही एक सवाल पर आयुष्मान ने बेहद शानदार जवाब दिया है. दरअसल, आयुष्मान से ट्रोलर्स ने कहा था कि, ‘आयुष्मान खुराना अच्छे एक्टर नहीं हैं और वह एक हीरो के जैसे नहीं दिखते’. इस सवाल का जवाब आयुष्मान ने बेहद रोचक ढंग से दिया है. 

 एक्टर कहते हैं कि, ‘मेरे हिसाब से जो स्क्रिप्ट है वो हीरो है. अपनी नज़रों में मैं बहुत हैंडसम हूं’. आपको बता दें कि इससे पहले अरबाज़ खान के इस शो में उनके भाई सलमान खान नज़र आए थे. इस दौरान अरबाज़ और सलमान के बीच काफी मज़ेदार बातचीत हुई थी. अरबाज़ ने सलमान से पूछा था कि उनके बारे में ऐसी अफवाहें हैं कि उनकी वाइफ और बच्ची भी है जो विदेश में रहती है. इस पर सलमान ने कहा था कि यह कोरी अफवाह है और इस बात में कोई सच्चाई नहीं है.

 बहरहाल, पिंच 2 के अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो आयुष्मान इसके हाल ही में रिलीज हुए टीजर वीडियो में अपनी फ्लॉप फिल्मों के बारे में भी बात करते नज़र आ रहे हैं. आयुष्मान बताते हैं कि सुपर हिट फिल्म विक्की डोनर के बाद उनकी एक के बाद एक तीन फ़िल्में फ्लॉप हुई जिनमें नौटंकी साला, बेवकूफियां और हवाईजादा शामिल हैं. एक्टर के अनुसार, ‘मेरी पहली फिल्म के बाद तीन बैक टू बैक फ्लॉप्स हो गई थी, लोगों ने मुझे राइट ऑफ कर दिया था कि इसका कुछ नहीं हो सकता.’ आयुष्मान कहते हैं, ‘एक्टर बनना आपके हाथ में हैं, स्टार बनना डेस्टिनी है’.

ये भी पढ़ें: 

Raj Kundra Arrested: इस गंदे धंधे की वजह से गिरफ्तार हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, जानिए कैसे खुली पोल

Love Story Of Shilpa Shetty And Raj Kundra: शादी से पहले शिल्पा शेट्टी को महंगे गिफ्ट देते थे राज कुंद्रा, एक्ट्रेस पर लग चुका है होम ब्रेकर का टैग, जानिए लव स्टोरी