Tiger Shroff Video: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shorff) ने काफी तेजी से फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. वो अपनी फिल्मों में शानदार डांस और धमाकेदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं इतना ही नहीं, टाइगर हमेशा ही अपने फैंस को वर्कआउट के लिए प्रेरित करते नजर आते हैं और इसी वजह से वह सोशल मीडिया पर कई हैरान कर देनी वाली वीडियोज शेयर करते हैं, जिसमें उनका वर्कआउट (Workout), फिटनेस (Fitness) और डांस (Dance) देख फैंस के होश उड़ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें टाइगर ने धमाकेदार डांस किया है. 


दरअसल बॉलीवुड की एवरग्रीन फिल्म कभी खुशी कभी गम को 20 साल हो गए है, इन 20 सालों में फिल्मी दुनिया में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में आई लेकिन ये फिल्म आज तक फैंस के जहन में बसी हुई हैं. इस फिल्म के गाने, डायलॉग्स, रोमांस सब कुछ अब तक लोगों को पसंद आते हैं. इसी बीच अलग अलग सेलिब्रिटी इस फिल्म के डायलॉग्स, गाने को रिक्रिएट कर रहे हैं.






टाइगर श्रॉफ ने जो डांस किया है, वो इसी फिल्म का पॉपुलर गाना 'देखा तुमको जबसे' को डेडिकेटेड है. जिसमें ऋतिक रोशन और करीना की जबरदस्त केमेस्ट्री और डांस देखने को मिला था. उनके स्टेप्स कुछ ऐसे थे कि हर कोई उन्हें कॉपी करता था. टाइगर ने ऋतिक के इस गाने पर बिल्कुल वैसा ही डांस किया है. साथ में कैप्शन में ये भी लिखा है कि इसी गाने से उन्होंने डांस करना सीखा. साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा- बुरे एक्सप्रेशंस को नजरअंदार करें.


Anupam Kher ने Kapil Sharma Show शो पर किया था खुलासा, पत्नी Kirron Kher से दूर रहकर क्यों एक्टर को मिलता है सुकुन


वर्क फ्रंट की बात करे तो, टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गणपथ’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में टाइगर के साथ कृति सैनन दिखाई देंगी. वो इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. 


Brahmastra Motion Poster Launch: आखिरकार इंतजार हुआ खत्म, शिवा के किरदार में क्या दुनिया को बचाते दिखेंगे Ranbir Kapoor? सस्पेंस बरकरार