आज के समय में प्यार में धोखा देना एक आम बात हो गई है. कई लोग शादी के पहले या शादी के बाद किसी से अफेयर होने के कारण अपनी लाइफ पार्टनर को धोखा दे देते हैं. आम लोग ही नहीं बल्कि टीवी के स्टार भी अपने पार्टनर को धोखा देते हैं. छोटे पर्दे के कई ऐसे एक्टर हैं जिन्हें रील लाइफ में आप एक अच्छे बॉयफ्रेंड या पति के रूप में पसंद करते होंगे, लेकिन ऐसे एक्टर्स भी हैं जिन्होंने रियल लाइफ में किसी दूसरी लड़की के लिए अपने पहने पार्टनर को धोखा दिया.


अंकित गेरा



टीवी इंडस्ट्री का बेस्ट सीरियल ‘सपने सुहाने लड़कपन के’, मन की आवाज प्रतिज्ञा और भी कई धारावाहिकों में काम कर चुके अंकित एक्ट्रेस अदा खान को डेट कर रहे थे, उसी समय वो अपनी को-स्टार रूपल त्यागी के साथ भी रिलेशन में थे. सूत्रों के अनुसार अंकित गेरा एक साथ दो-दो एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे.


करण सिंह ग्रोवर



करण सिंह ग्रोवर ने एक बार नहीं बल्कि दो बार अपनी पार्टनर को धोखा दिया है. आपको बता दें, करण ने पहली शादी श्रद्धा निगम से की थी. फिर श्रद्धा करण से अलग हो गईं. इसके बाद करण ने अपनी अपनी दूसरी पत्नी जेनिफर विंगेट को बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के लिए छोड़ दिया था.


कृष्णा अभिषेक



बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के भांजे और फैमस कॉमेडियन अभिनेता कृष्णा अभिषेक भी सूत्रों के मुताबिक अपनी गर्लफ्रेंड कश्मीरा शाह को धोखा दे कर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता को डेट कर रहे थे. इसके बाद कश्मीरा शाह ने कृष्णा अभिषेक से जल्द शादी कर ली थी.


दीपिका कक्कड़



ये बात लगभग सभी लोग जानते हैं कि अपने डेब्यू शो 'ससुराल सिमर का' से प्रसिद्धि पाने वाली दीपिका कक्कड़ ने साल 2018 में अपने ऑन-स्क्रीन पति शोएब इब्राहिम से शादी कर ली. ये बात बेहद ही कम लोग जानते हैं कि दीपिका ने अपने पहले पति रौनक मेहता को छोड़ दिया था क्योंकि दीपिका के दिल में शोएब के लिए फीलिंग्स पनपने लगी थी.


अविनाश सचदेव



टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर सीरियल छोटी बहू में देव का किरदार निभाने वाले अविनाश सचदेव उसी सीरियल की लीड एक्टर्स राधिका का किरदार निभाने वाली रुबीना से प्यार करते थे, परंतु कुछ समय बाद रुबीना को छोड़ उन्होंने शालमली के साथ शादी कर ली.