The Kapil Sharma Show: कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के अपकमिंग एपिसोड में कपूर खानदान के दो बड़े स्टार्स रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) बतौर गेस्ट नज़र आने वाले हैं. हाल ही में इस अपकमिंग शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जिसमें शो के होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने चिरपरिचित अंदाज़ में करिश्मा और रणधीर से बात करते नज़र आ रहे हैं. इस बीच करिश्मा की फिल्म ‘जीत’ के सॉन्ग ‘यारा ओ यारा’ पर एक्ट्रेस सनी देओल बने कीकू शारदा (Kiku Sharda) के साथ थिरकती नज़र आती हैं. 







शो के दौरान कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की भी एंट्री होती है जो धर्मेन्द्र के गेटअप में नज़र आते हैं. आपको बता दें कि शो के दौरान एक जगह धर्मेन्द्र बने कृष्णा अभिषेक, एक्ट्रेस करिश्मा से कहते हैं कि मैं आपका बड़ा फैन हूं और कल रात ही मैने आपकी फिल्म ‘राजा बाबू’ देखी है. कृष्णा की इस बात पर उनकी चुटकी लेते हुए कीकू शारदा करिश्मा से कहते हैं, ‘इन्होंने तो राजा बाबू देखी पर जो राजा बाबू हैं वो आजकल इन्हें नहीं देखते’. कीकू की यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. 




 
दरअसल, कीकू का इशारा राजा बाबू यानी गोविंदा की तरफ था. आपको बता दें कि इन दिनों गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के परिवार के बीच विवाद चल रहा है. कृष्णा की भाभी सुनीता तो यहां तक कह चुकी हैं वो जीते जी कृष्णा की शक्ल तक नहीं देखना चाहतीं. वहीं, सुनीता के इस कमेंट पर कृष्णा अभिषेक की वाइफ कश्मीरा ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि कौन सुनीता ? ये लोग (गोविंदा और सुनीता) हमारी लाइफ में कोई मायने नहीं रखते हैं. बहरहाल, आपको बता दें कि कीकू शारदा के हालिया कमेंट की काफी चर्चा हो रही है.


ये भी पढ़ें: साड़ी पहन, ज़मीन पर बैठ Jitendra संग Malaila Arora ने ऐसा किया डांस, उड़ गए Terence Lewis और गीता मां के भी होश


The Kapil Sharma Show: शो में कुछ ना करने की बातों पर बोलीं Archana Puran Singh, जिन्हें ऐसा लगता है वो...