The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म थार के प्रमोशन में लगे हुए हैं. थार में अनिल के साथ उनके बेटे हर्षवर्धन नजर आने वाले हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. अनिल जल्द ही थार की टीम के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में आने वाले हैं. द कपिल शर्मा शो में अनिल कपूर प्रमोशन के लिए आएंगे. जहां कपिल शर्मा उनके साथ ढेर सारी मस्ती करने वाले हैं. शो के प्रोमो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

वीडियो में अनिल कपूर सतीश कौशिक के साथ धमाकेदार अंदाज में एंट्री करते हैं. वह माई नेम इज लखन गाने पर शो में एंट्री करते हैं.  अनिल कपूर से कपिल शर्मा पूछते हैं कि जब आपको पता चला कि आप नाना बनने वाले हैं तो उसके बाद आपने खुद को थोड़ा महसूस किया या पांच साल और छोटे हो गए?

अनिल कपूर न दिया मजेदार जवाबकपिल शर्मा के सवाल पूछने के बाद अनिल कपूर ने कहा कि जैसे तू घर में शादीशुदा है बाहर तो तू कुवांरा ही घूमता है तो मैं भी सिर्फ घर में नाना हूं. बाहर मैं... इस पर कपिल कहते हैं कि झक्कास.

कैमरा देख खूब हंसे अनिलकपिल शर्मा इसके बाद कहते हैं कि हमारे यहां जो कैमरा लगे हुए हैं ना वो अजीब से हैं पता नहीं कौन से देश से मंगाए हैं. जो हंसता है उसी को कैप्चर करने लगता है. जिसके बाद अनिल कपूर और जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

आपको बता दें थार के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में अनिल कपूर के साथ सतीश कौशिक और मुक्ति मोहन आने वाली हैं. ये फिल्म 6 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.

ये भी पढ़ें: Shweta Tiwari On Haters: '... तेरे बाप का क्या जाता है', श्वेता तिवारी ने हेटर्स को इस अंदाज़ में दिया करारा जवाब

Alia Bhatt Reaction: नीतू कपूर ने शेयर की रेट्रो लुक में शानदार तस्वीर, बहूरानी आलिया भट्ट ने किया इस तरह रिएक्ट