The Kapil Sharma Show: 98 किलो वजन घटाकर फिट दिखे Ganesh Acharya, Kapil Sharma चुटकी लेकर बोले-मास्टरजी दो लोग गायब कर दिए आपने
एबीपी न्यूज़ | 15 Dec 2020 10:23 PM (IST)
कपिल के इस शो में इस बार कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, टेरेस लुईस और गीता कपूर बतौर मेहमान बनकर आने वाले हैं. शो से जुड़ा एक प्रोमो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो पर कॉमेडी की डोज़ दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. ‘द कपिल शर्मा शो’ के अपकमिंग एपिसोड में आपको कॉमेडी का ऐसा ही ज़बरदस्त डोज़ मिलने वाला है. कपिल के इस शो में इस बार कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, टेरेस लुईस और गीता कपूर बतौर मेहमान बनकर आने वाले हैं. शो से जुड़ा एक प्रोमो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस ट्रेलर में कपिल शर्मा, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य से पूछते हैं कि, ‘मास्टरजी कितना वेट कम कर लिया आपने ?’. कपिल के इस सवाल पर गणेश कहते हैं, ‘98 KG’ यह सुनते ही कपिल उनका मज़ाक उड़ाते हुए मस्ती भरे अंदाज़ में कहते हैं कि, ‘छोटे शहरों में 40 -40 किलो के आदमी होते हैं, दो आदमी कम कर दिए आपने’. कपिल की यह बात सुन वहां मौजूद हर शख्स ठहाके लगाने लगता है. कपिल यहीं नहीं रुकते हैं, बल्कि गणेश आचार्य के साथ मस्ती मज़ाक करने के बाद वह गीता कपूर के साथ फ्लर्टिंग करने लगते हैं.शो की हाईलाइट कृष्णा अभिषेक रहे जो जग्गू दादा उर्फ़ जैकी श्रॉफ भी हैं जो गीता कपूर को ‘मां की दाल’ और गणेश आचार्य को खाली डिब्बा देकर उसमें ‘आचार’ भरने को कहते हैं, जिसे सुन वहां मौजूद हर व्यक्ति ठहाके लगाने लगता है. कपिल शर्मा के शो से जुड़ी एक और खबर आपको दे दें, ऐसी अफवाह थी कि कॉमेडियन भारती सिंह, ‘ द कपिल शर्मा शो’ को अलविदा कहने वाली हैं. हालांकि, खुद भारती सिंह ने शो से जुड़े फोटो शेयर करते हुए इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है.