तारक मेहता का उल्टा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में नए साल की शुरुआत काफी धमाकेदार रही. साल के पहले ही दिन पोपटलाल(Popatlal) की शादी को लेकर गोकुलधाम सोसायटी में खूब हंगामा हुआ. गलतफहमी के शिकार गोकुलधाम वासी पूरी तैयारी के साथ पोपटलाल की दुल्हनिया का स्वागत करने में जुट गए लेकिन जब सच्चाई खुली तो हर कोई दंग रह गया. खैर ये मामला तो जैसे तैसे शांत हो चुका है लेकिन अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नई जंग छिड़ गई हैं और ये जंग छिड़ी है रसगुल्ले को लेकर वो भी मेहता साहब(Mehta Sahab) और अंजलि भाभी(Anjali Bhabhi) के बीच.
तस्वीर - साभार सोशल मीडिया ये तो आप जानते ही हैं कि अंजलि भाभी अपने पति तारक मेहता की सेहत का पूरा ख्याल रखती हैें. उन्हें डायट फूड खिलाती हैं, चटपटे, तले हुए और जंक फूड से पूरी तरह दूर रखती हैं. भले ही मेहता साहब कितना भी नाक सिकोड़े लेकिन पत्नी अंजलि के आगे उनकी एक नहीं चलती. लेकिन इस बार मामला पलट चुका है और मेहता साहब ने ज़िद पकड़ ली है रसगुल्ले खाने की.  रसगुल्ले के पीछे दौड़ रहे हैं तारक मेहता दरअसल हुआ यूं कि मेहता साहब पहुंचे थे अपने परम मित्र जेठालाल के घर पर. तभी वहां अय्यर रसगुल्ले से भरा हुआ डिब्बा लेकर आए जिसे देखकर तारक मेहता के मुंह में पानी आ गया. लेकिन वो रसगुल्ले खाते उससे पहले ही टप्पू ने सारे के सारे रसगुल्ले चट कर दिए. जब उन्हें पता चला कि एक डिब्बा उनके खुद के घर में गया है तो मेहता साहब ने खाने के लिए अपने घर दौड़कर पहुचें वो रसगुल्ले खाने ही वाले थे कि अंजलि ने उन्हें रोक दिया. लेकिन वो ज़िद पर अड़े हुए हैं कि वो रसगुल्ले खाकर ही रहेंगे.  जीतेगा कौन? अब सवाल ये है कि क्या तारक मेहता खा पाएंगे रसगुल्ले? क्योंकि जब जब उन्होंने मीठा या मसालेदार खाने की कोशिश की है तब तब उनकी पत्नी अंजलि ने कैसे भी करके उन्हें रोक दिया है. लेकिन इस बार मेहता साहब ज़िद पकड़ चुके हैं और देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से आखिर कौन जीतेगा. खैर कोई भी जीते लेकिन आने वाला एपिसोड हंगामेदार होगा इसमें कोई दो राय नहीं. ये भी पढ़ें ः बेटे को लोरी सुनाकर सुलाते हुए नज़र आईं Sapna Choudhary, पालने से उठाकर किया ढेर सारा दुलार