तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की लॉकडाउन के बाद जब से वापसी हुई है तभी से नई अंजलि भाभी यानि सुनैना फौजदार(sunayana fozdar) शो का हिस्सा बनी हुई है. नेहा मेहता के बाद उन्हें इस रोल में काफी पसंद भी किया जा रहा है. खास बात ये है कि सुनैना इस रोल के अलावा वैसे भी ख़बरों में खूब छाई रहती हैं. कभी अपने स्टाइल को लेकर , कभी बोल्डनेस को लेकर तो कभी डांस को लेकर .


जी हां… डांस, जिसकी दीवानी हैं सुनैना फौजदार(sunayana fozdar). यही कारण है कि अक्सर उनकी डांस वीडियोज़ वायरल होती रहती हैं. उन्हें डांस काफी पसंद है. और इस बारे में उन्होंने हाल ही में काफी कुछ बताया है. 


फिटनेस के लिए करती हैं डांस



source - instagram

सुनैना फौजदार काफी फिट हैं और अपना परफेक्ट फिगर वो अक्सर फलॉन्ट भी करती रहती हैं. खास बात ये है इसे पाने के लिए उन्हें ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती. ना वो ज्यादा स्ट्रिक्ट डाइट का पालन करती हैं और न ही कोई कठिन वर्क आउट बल्कि उनकी फिटनेस का राज़ है डांस. वो डांस करती हैं और फिट रहती हैं. उन्हें डांस का शौक है इसलिए वो डांस करती हैं, रोज़ाना घूमने जाती हैं. 


डासिंग वीडियो करती हैं शेयर


सुनैना फौजदार अक्सर डांस की वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में वो कुली नंबर 1 के हुस्न है सुहाना गाने पर डांस करती नज़र आई थीं. जिसमें वो हुबहू करिश्मा कपूर लग रही थीं. इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था. और लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आई थी. 






असल जिंदगी में सुनैना काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं और इसकी गवाही देता है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट. अक्सर वो स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट तक सब कुछ सुनैना फौजदार पर खूब जचता है. हाल ही में उन्होंने दुल्हन की तरह सज धज कर फोटो शेयर की थीं.  और कैप्शन में खुद को रानी भी बताया था. 


ये भी पढ़ें ः Deepika Padukone के प्यार में पागल Kapil Sharma, कोकरॉच अडॉप्ट करने को हुए तैयार!