गाने के बोल, गाने का म्यूज़िक और इसे जिस तरीके से फिल्माया गया है वो वाकई दिलों को छूता है और इमोशनल कर देता है. येे गाना कल ही सपना ने अपने नए यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया है जिसे अब तक 13 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.सपना इस गाने में बिल्कुल देसी मां के लुक में नज़र आ रही हैं. चंद्रावल भी मचा रहा है धूम वहीं 4 दिनों पहले ही सपना चौधरी का चंद्रावल गाना भी रिलीज हुआ है जो भी यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. 17 जनवरी को रिलीज़ हुआ ये गाना अब तक 3 लाख 93 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ हासिल कर चुका है. ये भी पढ़ें ः Bigg Boss 14: राखी सावंत की फर्जी शादी पर उनके भाई राकेश ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात