Tejasswi Prakash Karan Kundrra At Mata Ki Chowki: टेलीविजन के फेमस कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अपनी केमिस्ट्री के लिए जाने जाते हैं. ‘बिग बॉस’ में मिले कई कपल्स जहां कुछ समय की डेटिंग के बाद अलग होते हुए नजर आते हैं, वहीं करण और तेजस्वी की जोड़ी ग्लैमर वर्ल्ड की सबसे चर्चित जोड़ी बन गई है. हाल ही में, उन्हें साथ में ‘माता की चौकी’ में देखा गया और उनकी तस्वीरों ने इंटरनेट पर फैंस का दिल पिघला दिया. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.

सुधा चंद्रन के घर में हुई माता की चौकी

दरअसल, ‘नागिन 6’ (Naagin 6) फेम एक्ट्रेस सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) ने अपने घर पर माता की चौकी रखी थी, जहां कई सेलिब्रिटी भी नजर आए. तेजस्वी प्रकाश अपने लविंग बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के साथ माता की चौकी में पहुंचीं. यहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

माता की चौकी में पहुंचे तेजस्वी-करण

तस्वीरों में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को माता की चुनरी ओढ़े हुए देखा जा सकता है. करण ने जहां अपने माथे पर चुनरी को बांध रखा था, वहीं तेजस्वी ने चुनरी को ओढ़ा हुआ था. कपल एक साथ बेहद प्यारा लग रहा था. इस दौरान तेजस्वी प्रकाश ने ग्रे कलर का सूट पहना था, जबकि व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में करण कुंद्रा नजर आए. दोनों की ये सादगी और पूजा में डूबा हुआ अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. माता की चौकी में अदा खान (Adaa Khan) भी नजर आईं, जिन्होंने येलो कलर का सूट पहना था.

तेजस्वी-करण के डांस का वीडियो वायरल

इसके अलावा तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों भक्ति में लीन दिख रहे हैं और माता के गानों पर ठुमके लगा रहे हैं. दोनों को यूं देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो रहे हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो तेजस्वी इन दिनों 'नागिन 6' में दिख रही हैं, जबकि करण कुंद्रा का 'इश्क में घायल' शो जल्द ही शुरू होने वाला है.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: फिर ‘बिग बॉस’ से OUT होंगे Abdu Rozik? सोशल मीडिया पर एविक्शन को लेकर ये है चर्चा