Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leap: स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)' शो में अक्षरा (Akshara) और अभिमन्यु (Abhimanyu) के प्यार को नजर लगने वाली है. शो में जल्दी ही अक्षरा और अभिमन्यु के रास्ते अलग हो जाएंगे. शो में फिलहाल कायरव और अनीशा का ट्रैक चल रहा है. अनीशा की मौत के बाद उसके कत्ल का सारा इल्जाम कायरव पर आ चुका है. वहीं कायरव को सपोर्ट करने के लिए बिरला फैमिली अक्षरा से नाराज है. अभि खुद अक्षरा पर सारा गुस्सा उतार रहा है. अनीशा की मौत के लिए बिरला परिवार अक्षरा को जिम्मेदार ठहरा रहा है ऐसे में वह अभि और उसके परिवार को छोड़कर चली जाएगी. ये रिश्ता के लेटेस्ट अपडेट्स (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai latest updates) में एक और जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है. 25 अगस्त से ये रिश्ता...शो में नई सिरे से कहानी शुरू होगी. 


ये रिश्ता क्या कहलाता (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai One Year Leap) में एक साल का लीप दिखाया जा रहा है जिसका प्रोमो जारी हो चुका है. इसमें अक्षरा और अभिमन्यु बिछड़ जाएंगे. दोनों के रास्ते बिल्कुल अलग होंगे लेकिन मंजिल एक होगी. अक्षरा, अभि को छोड़कर चले जाएगी और अभि उसकी तलाश में भटकता रहेगा. अक्षरा बहुत बड़ी सिंगर बन जाएगी और एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में अभि उसकी आवाज पर खिंचता चला आएगा. 


आगे की कहानी में देखना ये है कि अक्षरा और अभि किसी रोज एक ही रास्ते पर टकराएंगे लेकिन क्या दोनों एक-दूसरे को फिर से अपना पाएंगे?  






लीप में सिपरेशन ट्रैक दिखाया जाएगा जिसमें अक्षरा डॉक्टर कुणाल के साथ उसके घर में रहने लगेगी. अभिमन्यु अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाएगा लेकिन वह अक्षरा से जिंदगी में एक बार जरूर मिलना चाहता है. फिलहाल यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि अभिमन्यु और अक्षरा अपने मिसअंडरस्टैंडिंग कैसे दूर करेंगे और यह दोनों वापस एक साथ कैसे आएंगे? 


राजन शाही द्वारा निर्मित ये रिश्ता क्या कहलाता है छोटे परदे का सुपरहिट शो है. इसके पहले सीजन में करण मेहरा (Karan Mehra) और हिना खान (Hina Khan) मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इसके बाद मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)  नजर आए और अब तीसरे लीप के बाद, हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) और प्रणाली राठौर (Pranali Rathod) शो को आगे बढ़ा रहे हैं.