Rupali Ganguly On Career break: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को फैंस का अभी तक बेशुमार प्यार मिला है. उन्होंने अब तक जितने भी शोज में काम किए हैं, वो काफी हिट रहा है. इन दिनों रुपाली गांगुली अनुपमा (Anupamaa) में अपनी शानदार परफॉर्मेंस देकर लोगों के दिलों को जीतती हुई दिखाई दे रही हैं. लेकिन इस बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि करियर के पीक पर रुपाली ने एक वक्त ऐसा आया था जब ब्रेक ले लिया था. उस दौरान रुपाली के फैंस ने उन्हें काफी मिस भी किया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रुपाली ने खुलासा किया कि आखिर करियर के पीक पर उन्हें ब्रेक क्यों लेना पड़ गया.

दरअसल रुपाली ने साराभाई वर्सेज साराभाई (Sarabhai vs Sarabhai) को मिली आपार सफलता के बाद अपने करियर में एक लंबा ब्रेक लिया था. एकदम से रुपाली लाइमलाइट से दूर हो गई थीं. इस बारे में रुपाली ने बात करते हुए कहा- अपने करियर के पीक पर जब मैंने ब्रेक लिया तो हर कोई शॉक्ड रह गया. हालांकि इसका कोई पछतावा नहीं है मुझे. रुपाली (Rupali) ने आगे कहा कि मुझे ऐसा कहा जाता था कि कभी कंसीव नहीं कर पाओगी तुम, ऐसे में अपने बच्चे को पहला चलते देखना मेरे लिए किसी आशीर्वाद से बिल्कुल भी कम नहीं था. रुपाली ने कहा कि उन्होंने मेरे वो 6 साल मेरी फैमली के लिए थे.

ये भी पढ़ें:- Amitabh Bachchan बने मैचमेकर, पूछा- कैसी चाहिए लाइफ पार्टनर तो कंटेस्टेंट ने दिया ये मजेदार जवाब

अनुपमा की जर्नी पर रुपाली गांगुली ने कही ये बात

अनुपमा (Anupamaa) शो की जर्नी के बारे में भी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने इस दौरान खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उस दौरान वो अपने पिता के मौत की वजह से पूरी तरह से टूट चुकी थीं. जब उन्हें अनुपमा ऑफर किया गया उस दौरान भी रुपाली के लिए इस सदमे से निकल पाना काफी मुश्किल हो रहा था. उस दौरान रुपाली के उनके पति अश्विन ने उन्हें मोटिवेट किया. जैसे तैसे रुपाली गांगुली अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) से मिलीं. राजन से रुपाली ने थोड़ा वक्त मांगा,तो प्रोड्यूसर ने कहा कि उन्हें हीरोइन नहीं एक मां चाहिए. अनुपमा शो की वजह से रुपाली टीवी की नंबर 1 एक्ट्रेस में शुमार हो गई हैं. इस शो में अनुपमा के कैरेक्टर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- Ananya Pandey Emotional: छोटी बहन को लेकर इमोशनल हुईं अनन्या पांडे, लिखा- 'फ्लाई हाई माई लिटिल बर्ड..'